Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Transfer: सहरसा में किन शिक्षकों का नहीं होगा ट्रांसफर, प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कर दिया क्लियर

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 03:42 PM (IST)

    जिन किसी भी शिक्षकों के खिलाफ निगरानी व फर्जी नियुक्ति से संबंधित जांच या डिपार्टमेंटल एक्शन चल रहा है उनका ट्रांसफर नहीं होगा। इस बारे में प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर डिपार्टमेंटल एक्शन की रिपोर्ट देनी होगी। इससे शिक्षकों के बारे में सारी जानकारी राज्य मुख्यालय को आसानी से मिल सकेगी।

    Hero Image
    शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर डिपार्टमेंटल एक्शन की रिपोर्ट देनी होगी

    संसू,नवहट्टा (सहरसा)। जिन किसी भी शिक्षकों के खिलाफ निगरानी व फर्जी नियुक्ति से संबंधित जांच या डिपार्टमेंटल एक्शन चल रहा है। वैसे का शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं हो सकेगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने स्पष्ट किया कि जिन शिक्षकों के पास सरकारी राशि बकाया है, उनका ट्रांसफर तभी होगा जब बकाया राशि की वसूली कर ली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर डिपार्टमेंटल एक्शन की रिपोर्ट देने का निर्देश जारी किया है, ताकि शिक्षकों के बारे में सारी जानकारी राज्य मुख्यालय को आसानी से मिल सके।

    ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर देनी होगी जानकारी

    • ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर टीचर माड्यूल में अपडेट डिपार्टमेंटल एक्शन का विकल्प दिया गया है।
    • इस पर क्लिक करते ही जिला, प्रखंड, संकुल व विद्यालयवार कार्यरत शिक्षकों की सूची स्क्रीन पर दिखेगी।
    • शिक्षक के नाम के सामने क्लिक करेंगे तो डिपार्टमेंटल एक्शन के विकल्प पर छह विवरण का चेक बाक्स है।
    • इसमें विभागीय कार्रवाई, निलंबन, निगरानी जांच, फर्जी नियुक्ति से संबंधित जांच, विविध आरोपों की जांच व बिना सूचना के अनधिकृत रूप से अनुपस्थिति से संबंधित चेक बाक्स दिखेगा।
    • इसी में डिपार्टमेंटल एक्शन की रिपोर्ट की प्रविष्टि करनी है।

    अररिया : पंसस की बैठक में उठा शिक्षिका की अनुपस्थिति का मुद्दा

    प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख चिंता देवी ने की। बैठक में मुख्य रूप से आवास योजना, मनरेगा, अंचल के तहत मोटेशन, परिमार्जन, बाल विकास, जनवितरण, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

    पंसस की बैठक।

    इस क्रम में भीखा के मुखिया आदिल रजा ने परिमार्जन के नाम पर राजस्व कर्मचारी द्वारा अवैध उगाही का मुद्दा उठाया। साथ ही आदर्श मध्य विद्यालय बलुआ ड्योढी़ की शिक्षिकाओं की अनुपस्थिति का मुद्दा भी उठाया गया, जिस पर सीओ सुशील कांत सिंह ने आवश्यक पहल की बात कही।

    दक्षिण डेहटी के मुखिया मु रागीब उर्फ बबलू ने बाल विकास परियोजना में एलएस द्वारा सेविकाओं से अवैध उगाही, चिकित्सक से प्राइवेट क्लिनिक बंद करने तथा खाद आपूर्ति में किसानों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया। इस दौरान सीडीपीओ के लगातार पंसस की बैठक से अनुपस्थित रहने का मुद्दा भी छाया रहा।

    वहीं डेहटी उत्तर पंचायत के निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का मुद्दा भी स्थानीय मुखिया रामकृपाल विश्वास द्वारा उठाया गया।

    मौके पर बीडीओ आदित्य प्रकाश, सीओ सुशील कांत सिंह, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा राकेश कुमार, बीईओ प्रतिमा कुमारी, डॉ जहांगीर आलम, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुर्शिद आलम, मुखिया रामकृपाल विश्वास, प्रभूचंद विश्वास उर्फ मंटू, राम प्रसाद चौधरी, आदिल रजा, मुखिया प्रतिनिधि अबु बकर, जितेंद्र मल्लिक आदि मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Teacher News: इस तरीके से BPSC शिक्षक जमा करें संपत्ति का ब्यौरा, नहीं तो वेतन पर लग जाएगी रोक

    BPSC Asst. Professor Recruitment: बिहार में कब होगी असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति, BSUSC के अध्यक्ष ने दी जानकारी