Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: इस तरीके से BPSC शिक्षक जमा करें संपत्ति का ब्यौरा, नहीं तो वेतन पर लग जाएगी रोक

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 04:30 PM (IST)

    बिहार में बीपीएससी शिक्षकों को संपत्ति का ब्यौरा शीघ्र जमा करने का निर्देश दिया गया है। सिवान के दारौंदा प्रखंड के 25 विद्यालयों में कार्यरत बीपीएससी शिक्षकों को यह निर्देश बीईओ चंद्रभान सिंह ने दिया है। यदि शिक्षक संपत्ति का ब्योरा जमा नहीं करते हैं तो उनका जनवरी माह का वेतन रोक दिया जाएगा। बता दें कि शिक्षा विभाग बीपीएससी शिक्षकों की लापरवाही पर सख्त हो गया है।

    Hero Image
    बीपीएससी शिक्षकों को जमा करना होगा संपत्ति का ब्योरा (जागरण)

    संवाद सूत्र, दारौंदा (सिवान)। Bihar Teacher News: बिहार में बीपीएससी शिक्षकों के लिए आए दिन नए-नए निर्देश सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में अब एक और निर्देश सामने आया है। दरअसल, इन शिक्षकों को संपत्ति का ब्यौरा शीघ्र जमा करने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिवान के दारौंदा प्रखंड के 25 विद्यालयों में कार्यरत बीपीएससी शिक्षकों को संपत्ति का ब्यौरा शीघ्र जमा करने का निर्देश बीईओ चंद्रभान सिंह ने दिया है।

    इस संबंध में बीपीएम सुवेंदु कुमार ने बताया कि जिन विद्यालय में बीपीएससी शिक्षक कार्यरत हैं, उन विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया है कि संपत्ति ब्योरा का विवरण अनुपस्थिति विवरणी के साथ दो प्रति में बीआरसी कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। बीपीएम ने बताया कि बीपीएससी शिक्षक की संपत्ति का ब्योरा जमा नहीं करने पर जनवरी माह का वेतन रोक दिया जाएगा।

    ऐसे जमा करें संपत्ति का ब्योरा

    • बीपीएससी के ज़रिए चयनित शिक्षकों को ब्योरा देना होगा।
    • यह ब्योरा विहित प्रपत्र में देना होता है।
    • संपत्ति का ब्योरा देने के बाद ही कर्मचारियों को वेतन दिया जाता है।
    • संपत्ति का ब्योरा देने के लिए, कर्मचारियों को आरटीपीएस कोषांग को विवरणी देनी होती है।
    • संपत्ति का ब्योरा देने के बाद, कर्मचारियों को स्कैन हस्ताक्षरित प्रति वेबसाइट पर अपलोड करनी होती है।
    • संपत्ति ब्योरा का विवरण अनुपस्थिति विवरणी के साथ दो प्रति में बीआरसी कार्यालय में जमा करना होगा।
    • बीपीएससी शिक्षक की संपत्ति का ब्योरा जमा नहीं करने पर जनवरी माह का वेतन रोक दिया जाएगा।

    फरवरी में होगा पेंशन और अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान

    आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पेंशन और अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान फरवरी माह में होंगे। वहीं शिक्षकों के वेतन के लिए अभी इंतजार करना होगा। क्योंकि शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए माड्यल तैयार नहीं हुआ है।

    विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के पेंशन का भुगतान कंप्रीहेंसिव फिनासियल मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से पेंशन का भुगतान किया जाता है।

    इसका बदला हुआ माड्यूल आ गया है। पेंशन मद के दो माह की राशि विश्वविद्यालय के पर्सनल लेजर खाता में आ गई है। सनद रहे कि दिसंबर और जनवरी माह को पेंशन बकाया है। एक माह का पेंशन की राशि करीब 14 करोड़ है। दो माह के लिए 28 करोड़ रुपये पर्सनल लेजर खाता में है।

    विश्वविद्यालय में कुल 218 अतिथि शिक्षकों के लिए अक्ब्टूबर से जनवरी माह के मानदेय की राशि भी पर्सनल लेजर खाते में आ गया है। तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद पेंशन और मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: अब बिहार से यूपी की दूरी हो जाएगी कम, इस जगह पुल के निर्माण को मिल गई मंजूरी

    Jehanabad News: अनुकंपा पर मिली नौकरी तो मच गया बवाल, चचेरे भाई की गला दबाकर कर दी हत्या; परिवार में कोहराम