Bihar Jamin Survey: जमीन मालिकों को नीतीश सरकार ने दी खुशखबरी, अब घर बैठे दूर हो जाएगी सबसे बड़ी दिक्कत
बिहार सरकार ने जमाबंदी (Bihar Jamin Jamabandi) में त्रुटियों को सुधारने के लिए परिमार्जन प्लस पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल के माध्यम से रैयत अपना नाम पिता का नाम जाति पता आदि में त्रुटि को आसानी से सुधार सकते हैं। पोर्टल पर काम करना शुरू हो गया है और रैयत इसके माध्यम से त्रुटि में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं।

संवाद सूत्र, नवहट्टा (सहरसा)। जमाबंदी (Bihar Jamin Jamabandi) में साधारण त्रुटियों में सुधार के लिए अब आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने परिमार्जन प्लस नाम से एक नया पोर्टल (Bihar Parimarjan Plus App) शुरू किया है। इसके माध्यम से रैयत अपना नाम, पिता का नाम, जाति के साथ पता आदि में त्रुटि की आसानी से सुधार कर सकेंगे। पोर्टल पर काम करना शुरू कर दिया है व रैयत इसके माध्यम से त्रुटि में ऑनलाइन सुधार कर सकेंगे।
कर सकते हैं त्रुटि में सुधार
होगी ऑनलाइन निगरानी
जमाबंदी की गड़बड़ी दूर करने के लिए सरकार ने परिमार्जन पोर्टल शुरू किया है। इसके तहत ऑनलाइन आवेदन कर त्रुटि में सुधार किया जा रहा है। इससे मामले का निष्पादन करने में आसानी हो रही है। साथ ही समय की भी बचत हो रही है। - मौनी बहन, सीओ, नवहट्टा
ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Registry: इस तरीके से जमीन रजिस्ट्री कराने वालों पर होगी FIR, डीएम ने भूमि मालिकों को चेताया
ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Registry: बिहार में जमीन रजिस्ट्री में आई बड़ी समस्या, इस जिले के अधिकारियों ने बताई परेशानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।