Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Jamin Registry: इस तरीके से जमीन रजिस्ट्री कराने वालों पर होगी FIR, डीएम ने भूमि मालिकों को चेताया

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 03:49 PM (IST)

    गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय में जनता दरबार में आए लोगों की समस्याएं सुनीं और जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। लोगों ने भूमि विवाद आपसी बंटवारा अतिक्रमण आदि से संबंधित आवेदन दिए। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को इन मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया। डीएम ने सरकारी कागजी प्रक्रिया के बारे में मदद करने के लिए कहा।

    Hero Image
    बिहार में जमीन रजिस्ट्री को लेकर डीएम ने दिए सख्त निर्देश (जागरण)

    जागरण संवाददाता, गया। Bihar Jamin Registry: जनता दरबार में शुक्रवार को डीएम डा. त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय में आए लोगों की समस्याओं को सुना। शीघ्र ही जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बंटवारा, अतिक्रमण आदि से संबंधित आवेदन दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।

    फर्जी आधार कार्ड बनाकर रजिस्ट्री करवाने पर होगी FIR

    कुजाप से आए आवेदक ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड बनाकर जमीन रजिस्ट्री करवाया जा रहा है, डीएम ने अंचलाधिकारी नगर को निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदन को पूरी गहनता से जांच करें। गडबडी रहने पर प्राथमिकी दर्ज करें।

    जनता दरबार में जमीन से संबंधित आये मामलों में डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को कहा कि ये आम जनता ज्यादातर गांव के ही होते हैं और किसान होते है, इन्हें सरकारी कागजी प्रक्रिया के बारे में हर तरह से मदद करें।

    सीओ को डीएम ने दिया सख्त निर्देश

    जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिस पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन के लिए लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें।

    डीएम ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना का लिया संज्ञान

    जनता दरबार में मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना संबंधित वंचित आवेदक आये देख डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया है कि आवेदनों को जांच करते हुए पात्रता रखने वाले आवेदकों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना का लाभ दिलवाएं।

    जनता दरबार में वजीरगंज अंचल से आए लोगों ने बताया कि जमाबंदी सुधारने में देरी हो रही है, इस पर डीएम ने अंचलाधिकारी वजीरगंज को निर्देश दिया कि लंबित आवेदनों को तेजी से समाप्त करवाए।

    जमीन रजिस्ट्री के लिए आवश्यक दस्तावेज

    •  जमीन का मालिकाना हक: जमीन के मालिकाना हक का दस्तावेज़, जैसे कि जमीन का खतियान।
    •  जमीन का नक्शा: जमीन का नक्शा, जिसमें जमीन की सीमाएं और उसके आसपास की जमीनों की जानकारी होती है।
    •  जमीन खरीदने का समझौता: जमीन खरीदने का समझौता, जिसमें जमीन के खरीदार और विक्रेता के बीच की शर्तें और समझौते की जानकारी होती है।
    •  पहचान पत्र: जमीन के खरीदार और विक्रेता के पहचान पत्र, जैसे कि आधार कार्ड या पैन कार्ड।
    •  पता प्रमाण: जमीन के खरीदार और विक्रेता के पता प्रमाण, जैसे कि बिजली बिल या पानी बिल।

    ED Raid in Bihar: चिराग पासवान के करीबी नेता के घर ED की ताबड़तोड़ छापामारी, इस मामले में हुआ एक्शन

    Sitamarhi News: सीतामढ़ी के लोगों की बल्ले-बल्ले, सरकार देने जा रही बड़ी सौगात; 500 एकड़ भूमि तलाशने के आदेश

    comedy show banner
    comedy show banner