बिहार को मिलेगी नई अमृत भारत, 130 की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन; 450 रुपये में होगा 1000 KM का सफर
सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस 24 अप्रैल से शुरू होगी। यह बिहार की दूसरी और देश की तीसरी ट्रेन है जिससे कोसी क्षेत्र के लोगों को मुंबई जाना आसान होगा। कम किराये और बेहतर सुविधाओं के साथ यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और लगभग 450 रुपये में 1000 किमी की यात्रा कराएगी।
संवाद सूत्र, सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए देश की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 24 अप्रैल को चलेगी। नॉन एसी के रूप में यह ट्रेन वंदे भारत की तरह है। इसमें सारी सुविधाएं दी गई है। जिससे यात्रियों को यात्रा करने में आराम मिलेगा। सहरसा स्टेशन से ट्रेन चलाने के लिए स्थानीय रेल प्रशासन सहित समस्तीपुर मंडल के रेल अधिकारियों ने सहरसा में कैंप किया हुआ है।
उद्घाटन को लेकर सहरसा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। 24 अप्रैल को सुबह के 11.40 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। ट्रेन एक पखवाड़े पहले ही सहरसा आ चुकी है। ट्रेन का ट्रायल भी सहरसा के दो रेल खंडों में कराया गया है।
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन मुंबई के बीच कराने से कोसी क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। यह बिहार की दूसरी तथा देश की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। इस ट्रेन की चाहत लंबे समय से कोसीवासियों के दिलों में रही है, जो बिहार की सांस्कृतिक राजधानी मिथिलांचल को भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई से सीधे जोड़ेगी।
22 काेच की होगी अमृत भारत ट्रेन
नॉन एसी ट्रेन अमृत भारत में 22 कोच लगे रहेंगे। जिसमें 11 कोच सामान्य श्रेणी, 8 कोच स्लीपर श्रेणी, एक पेंट्री कार, दो दिव्यांग कोच सह लगेज- गार्ड कंपार्टमेंट रहेगा।
रफ्तार के सारथी दो इंजन
अमृत भारत ट्रेन में दोनों साइड में इंजन लगा रहता है। जिससे ट्रेन के रिवर्सल में समस्या नहीं आती है। यह ट्रेन एक एलएचबी पुश पुल ट्रेन है। बेहतर गति देने के लिए ही इसके दोनों सिरों पर इंजन लगे होते हैं। जिससे उर्जा की खपत कम होती है।
ट्रेन तेजी से गति पकड़ सकती है और ब्रेक लगा सकती है। अधिकतम 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड इसे रफ्तार का सारथी बनाती है। 1000 किमी. की यात्रा करीब 450 रुपये में संभव होगी।
सहरसा स्टेशन पर होगा उद्घाटन समारोह
अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ गुरुवार 24 अप्रैल को होगा। जिसके लिए सहरसा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर तैयारियों लगभग पूरी हो चुकी हैं। उद्घाटन को लेकर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले लगाया गया है। जिसपर उद्घाटन समारोह को प्रदर्शित किया जाएगा। प्लेटफॉर्म पर ही रेल तकनीशियनों के दल ने कई दिनों से कैंप किया हुआ है। अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य कई उपकरण लगाए गए हैं।
अलग-अलग जगहों से होगा उद्घाटन
सहरसा से अमृत भारत एक्सप्रेस, अलौली से सहरसा के लिए पैसेंजर ट्रेन और पिपरा से सहरसा के लिए पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा। इन स्टेशनों पर उद्घाटन समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
सप्ताह में एक दिन चलेगी अमृत भारत
24 अप्रैल को अमृत भारत एक्सप्रेस सहरसा से मुंबई के लिए चलेगी। इसके बाद हर सप्ताह के रविवार को सहरसा से चलेगी और वापसी में शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से अमृत भारत चलेगी।
बच्चों का कार्यक्रम किया रद
अमृत भारत ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर बच्चों का कार्यक्रम निर्धारित था। उसे रद कर दिया गया है। रेल ने एक दिन पहले ही बच्चों के बीच एकलव्या सेंट्रल स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की थी। जिसमें अमृत भारत ट्रेन पर केंद्रित पेंटिग बनानेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया। साथ ही उन्हीं बच्चों को ट्रेन के उद्घाटन मौके पर पुरस्कृत करने की योजना थी। जिसे रद कर दिया गया है।
तीन नई ट्रेन चलेंगी
समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सहित तीन नई ट्रेन चलेंगी। जिसमें दो ट्रेन पैसेंजर चलेंगी।
ये भी पढ़ें- धनबाद से दिल्ली होकर बठिंडा के लिए चल सकती है नई साप्ताहिक ट्रेन, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें- धनबाद से मुंबई के लिए चलेगी एक और ट्रेन, शुरू हो गई बुकिंग; यात्रियों की सबसे बड़ी टेंशन भी खत्म
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।