Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sasaram News: सासाराम में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में जा घुसी महाकुंभ से लौट रही बोलेरो; दो महिला की मौत-8 घायल

    Sasaram News बिहार के सासाराम में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब कुंभ स्नान के बाद वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो पिकअप गाड़ी एक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। घायलों को सदर अस्पताल के ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया है।

    By praveen kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 12 Feb 2025 11:43 AM (IST)
    Hero Image
    सासाराम में ट्रक से टकराई बोलेरो (जागरण)

    जागरण संवाददाता, सासाराम। Sasaram News: सासाराम के शिवसागर थाना क्षेत्र के ग्राम घोरघट के पास राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर बुधवार को सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में कुंभ स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो पिकअप गाड़ी ने पिछे से टक्कर मार दिया। इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की हुई पहचान

    इस घटना में दो महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि आठ श्रद्धालु बुरी तरह से जख्मी हो गए। मृत महिलाओं की पहचान 40 वर्षीय हिंदू दास और लक्ष्मी के रूप में की गई है।

    घायलों की हुई पहचान

    वहीं घायलों में उज्जवल दास, शिसा दास, पल्लवी बनर्जी, रंजन घोष, रोहन घोष, जीतू दास, लखी चक्रवर्ती समेत अन्य शामिल हैं।

    बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के उतर परगना के रहने वाले श्रद्धालु उत्तरप्रदेश प्रयाग से कुंभ मेला में स्नान कर वापस लौट रहे थे, तभी शिवसागर थाना क्षेत्र के ग्राम घोरघट के पास सड़क किनारे खड़ा एक ट्रक से पिछे से श्रद्धालुओं की बोलोरो पिकअप गाड़ी टकरा गई।

    सभी घायलों को स्थानीय पुलिस एनएचएआई के एम्बुलेंस से सभी घायलों को सदर अस्पताल के ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया।

    भागलपुर में सुबह-सुबह यात्री से भरा ऑटो पलटा, मची चीख-पुकार

    भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र के एनएच-80 पर खानपुर मोड़ के समीप बुधवार सुबह एक यात्री से भरा ऑटो पलट गया। इस हादसे में ओलापुर निवासी फूलन देवी (65) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।

    घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती थाना के एसआई राहुल कुमार और एएसआई बिंदेश्वरी यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु माघी पूर्णिमा के अवसर पर स्नान और पूजन के लिए ऑटो से बटेश्वर स्थान जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई।

    ये भी पढ़ें

    Vikramshila Express: ये दो दिन विक्रमशिला एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल, आनंद विहार से भी सेवा रद

    Hajipur News: वैशाली की सलहा पंचायत में बढ़ा बवाल, अब मुखिया विपिन राय ने SDO को दिया आवेदन