Sasaram News: सिरफिरे प्रेमी का खौफनाक कांड..., पहले प्रेमिका को गोली से उड़ाया, फिर खुद दे दी जान
रोहतास में तकिया मोहल्ले के अंबेडकर पथ स्थित एक कमरे में गुरुवार की रात अज्ञात परिस्थितियों में एक नाबालिग लड़के ने नाबालिग लड़की को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों का शव मोहल्ले में स्थित एक मकान के कमरे में पाया गया है। इस मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़ कर देखा जा रहा है।

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले के अंबेडकर पथ पर स्थित एक कमरे में गुरुवार की रात अज्ञात परिस्थितियों में एक नाबालिग लड़के ने नाबलिग लड़की को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली।
गोली लगने से दोनों की मौत हो गई। दोनों का शव मोहल्ले में स्थित एक मकान के कमरे में पाया गया है। दोनों का खून से लथपथ शव कमरे में पड़ा हुआ है। प्रथम दृष्टया इस मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़ कर देखा जा रहा है।
घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष
सूत्रों के अनुसार दोनों तकिया मोहल्ले में किराये पर मकान लेकर रहते थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार और नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय दल बल के साथ पहुंच गए है।
पुलिस अभी तक इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। मृतक युवक जिला के करगहर थाना क्षेत्र का एक नाबालिग लड़का है।
वहीं मृतका नाबालिग लड़की भी करगहर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। एसडीपीओ सासाराम वन दिलीप कुमार के अनुसार एफएसएल की टीम आने के बाद शव को घटनास्थल से बरामद करने की कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कमरे में जो शव मिले हैं, दोनों नाबालिग हैं। यह भी स्पष्ट हुआ है कि दोनों एक ही विद्यालय में पढ़ते थे। दोनों इंटर का एग्जाम देने वाले थे। आगे मामले की जांच की जा रही है।
सरना गांव में ससुराल आए युवक की हत्या
वहीं रोहतास थाना क्षेत्र के सरना गांव में बुधवार की शाम अपने ससुराल आए एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। गुरुवार की सुबह शव सरना गांव के पास एनएच 319 के किनारे बरामद हुआ।
मृतक तेतर मुसहर 35 वर्ष दावथ थाना क्षेत्र के जमसोना निवासी हरिनंद मुसहर का इकलौता पुत्र बताया जा रहा है। इस घटना से आक्रोशित स्वजनों ने ग्रामीणों के साथ नेशनल हाईवे को जाम कर दिया।
जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मिली जानकारी के अनुसार तेतर कल शाम को अपने गांव से ससुराल सरना आए थे। उनकी मौत कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
स्वजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। इस घटना से आक्रोशित स्वजनों ने हाईवे को कई घंटे तक जाम रखा। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनय कुमार मौके पर पहुंच स्वजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण वरीय पदाधिकारी के बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ कुलदीप कुमार विभूति एवं थानाध्यक्ष के काफी मनाने के बाद सड़क जाम समाप्त हो पाया। इधर शव के पास मृतक की पत्नी फूल कुमारी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था।
उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी बिलख रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है। मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। इस मामले में स्वजनों ने अभी लिखित आवेदन नहीं दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।