Bihar News: सासाराम-करवंदिया ROR को लेकर आया नया अपडेट, इन 2 मौजा के लोगों को करना होगा मुआवजे का इंतजार
सासाराम में भू-अर्जन निदेशक ने सड़क और रेल परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित भूमि की समीक्षा की। उन्होंने सासाराम-करवंदिया आरओआर परियोजना के लिए भूमि मालिकों को मुआवजा देने के निर्देश दिए जिससे परियोजना को आगे बढ़ाया जा सके। नासरीगंज-दावथ एनएच 120 बाईपास और पटना-आरा-सासाराम हरित क्षेत्र सड़क परियोजना की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों ने मुआवजा वितरण में तेजी लाने पर जोर दिया।

जागरण संवाददाता, सासाराम। स्थानीय परिसदन में भू-अर्जन निदेशक कमलेश कुमार सिंह ने बैठक कर सड़क व रेल परियोजनाओं को लेकर अधिग्रहित भूमि की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिग्रहित भूमि का मुआवजा संबंधित रैयत को शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया, ताकि भूमि को कार्यकारी एजेंसी को सौंपी जा सके। बैठक में रोहतास के अलावा कैमूर व औरंगाबाद जिलों के अधिकारी भी शामिल हुए।
मुआवजा वितरण में तेजी लाने का निर्देश
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जफर हसन के अनुसार नासरीगंज-दावथ एनएच 120 बाईपास को लेकर 10,79,04,319 प्राप्त राशि में से 3,82,45,388 की राशि पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। मुआवजा राशि रैयतों के बैंक खाता में हस्तांतरण अधियाची विभाग के स्तर से लंबित है।
वहीं पटना-आरा-सासाराम हरित क्षेत्र सड़क परियोजना एनएच 119 के लिए 1,98,61,59,512 में से 2,74,97,047 राशि वितरित की गई है। 48 मौजों में से 39 का पंचाट घोषित कर दिया गया है। सात मौजा का थ्रीजी प्रक्रियाधीन है। दो मौजा का जेएमएस प्रतिवेदन अधियाची विभाग के स्तर से लंबित है। पिलरिंग का कार्य 17 मौजा में 10 किमी तक पूर्ण किया जा चुका है।
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जफर हसन ने कहा कि वाराणसी-कोलकता भारतमाला परियोजना फेज- दो के अंतर्गत प्राक्कलित 72,35,80,801 राशि में से 6,57,67,740 वितरित कर दी गई है। चेनारी एवं शिवसागर में कुल 8.3 किमी तक सी एंड जी का कार्य कर दखल कब्जा दिया जा चुका है। शेष मुआवजा राशि का भुगतान को लेकर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
भुगतान की कार्रवाई जारी
बिहार-झारखंड को जोड़ने वाले पंडुका पुल के लिए स्वीकृत 1,09,35,086 राशि में से 60 लाख रुपये प्राप्त हैं। हितबद्ध रैयतों को मुआवजा भुगतान प्राप्त करने के लिए प्रथम नोटिस का तामिला कराया जा चुका है। प्राप्त दस्तावेज के आलोक में भुगतान की कार्रवाई की जा रही है।
13 मौजा से गुजरेगा सासाराम-करवंदिया आरओआर
सासाराम-आरा लाइन से जोड़ने वाली ग्रैंड कार्ड में करवंदियां सासाराम के बीच प्रस्तावित परियोजना रेल के ऊपर रेल पुल निर्माण के लिए 9,65,05,885 प्राक्कलित राशि है, जिसमें से 10,85,18,007 राशि प्राप्त हो गई है।
13 मौजों में से 11 का पंचाट घोषित कर रैयतों को मुआवजा भुगतान करने के लिए सात मौजा में नोटिस का तामिला करा दिया गया है। शेष चार मौजा का नोटिस तामिला की कार्रवाई की जा रही है। दो मौजा अदमापुर, घटमापुर का 20 ई की कार्रवाई अधियाची विभाग के स्तर से लंबित है।
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी औरंगाबाद द्वारा बताया गया कि भारतमाला परियोजना को लेकर नवीनगर, कुटुम्बा एवं देव अंचल अंतर्गत कुल 35.2 किमी रकबा 204.1112 हेक्टेयर है। जिसमें दखल कब्जा 204.112 हे0 का दे दिया गया है। लगभग 16.850 कि.मी. का भौतिक दखल कब्जा भी परियोजना को दिया जा चुका है।
40.10 करोड़ का भुगतान रैयतों को किया जा चुका है। एनएच 120 परियोजना मे दाउदनगर अंचल के तरार एवं तरारी में 10.1431 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जा रही है। 9.2067 हेक्टेयर का दखल कब्जा परियोजना को दिया जा चुका है। रफीगंज अंचल में चार एवं औरंगाबाद अंचल में चार एलसी है।
लिस बल के सहयोग से हुआ काम
सभी एलसी में पुलिस बल के सहयोग से कार्य करा दिया गया है। सोननगर बाईपास परियोजना में 7.62 करोड के विरूद्ध 5.51 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है। अंकोरहा बल्ब लाइन के लिए 20 ए का प्रकाशन कर दिया गया है। जेएमएम का कार्य प्रारंभ है। नवीनगर अंचल के दो एवं बारूण अंचल में 10 मौजा आच्छादित है।
अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कैमूर द्वारा बताया गया कि एनएच 319 ए के लिए 45.13 करोड़ रुपये प्राक्कलित राशि है, जिसमें से 45.13 करोड़ के विरुद्ध 25.30 करोड राशि वितरित की गई है। इसके अलावा भारतमाला परियोजना वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे समेत अन्य परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई।
बैठक में औरंगाबाद के जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदांनद सुमन, कैमूर के अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी आदित्य कुमार, सासाराम व औरंगाबाद के परियोजना निदेशक समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।
ये भी पढ़ें
Chhapra News: छपरा वालों की बल्ले-बल्ले, इस नदी पर बनेगा पुल; ग्रामीणों के साथ विधायक ने की बैठक
Summer Special Train: रेलवे ने शुरू की 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, समस्तीपुर और जयनगर को मिलेगा सीधा लाभ

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।