Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhapra News: छपरा वालों की बल्ले-बल्ले, इस नदी पर बनेगा पुल; ग्रामीणों के साथ विधायक ने की बैठक

    Updated: Sat, 03 May 2025 06:06 PM (IST)

    Chhapra News सारण के मिर्जापुर गांव में गेहूआं नदी पर पुल निर्माण का कार्य एक साल से अवरुद्ध था। पूर्व मंत्री व विधायक जितेंद्र कुमार राय ने ग्रामीणों अभियंता और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समझौता कराया और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही। ग्रामीणों ने पुल की ऊंचाई को लेकर आपत्ति जताई थी जिसे अब सुलझा लिया गया है।

    Hero Image
    मिर्जापुर में गेहूआं नदी पर पुल निर्माण के गतिरोध दूर हुआ (जागरण)

    संवाद सूत्र, मढ़ौरा (सारण)।  Chhapra News: सारण के मढ़ौरा प्रखंड के मिर्जापुर गांव में गेहूआं नदी पर करीब एक साल से पुल निर्माण का कार्य अवरुद्ध होने के बाद शनिवार को पूर्व मंत्री व विधायक जितेंद्र कुमार राय ने पुल निर्माण के अभियंता, ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समझौता कराया। इसके बाद विधायक ने जल्द ही पुल निर्माण कार्य शुरु करने की बात कही ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताएं कि मिर्जापुर गांव में गेहुआं नदी पर पुल निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने अत्याधिक ऊंचाई के कारण रोक दिया था । ग्रामीणों का कहना था कि पुल उनके छतों के बराबर हो जा रहा है जिसके कारण नदी का पानी घर में प्रवेश कर जाएगा।

    शनिवार को विधायक जितेंद्र कुमार राय ,पूर्व मुखिया हर्षवर्धन के साथ ग्रामीण एवं पुल निर्माण के संवेदक तथा अभियंता के साथ निरीक्षण कर सभी के साथ बैठक की। इसके बाद बीच का रास्ता निकालकर निर्माण पूर्ण के लिए समझौता कराए। उसके पूर्व ग्रामीणों ने फुल माला एवं बैंड बाजा के साथ भव्य स्वागत किया।

    विधायक बोले- ग्रामीणों द्वारा रोक लगाया गया था

    विधायक जितेंद्र कुमार कुमार राय ने कहा कि पुल निर्माण पर ग्रामीणों द्वारा पूर्व में रोक लगाया गया था। इस मामले में बैठक करके शनिवार को समझौता करा दिया गया है।

    इस दौरान मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सुरेन्द्र राय, पूर्व बीडीसी सुनील मांझी, मिथिलेश कुमार, गुड्डू जायसवाल, नागेन्द्र साह, बुलेंद्र यादव, सरपंच मंटू राय, चंदन राय, मितेंद्र राय, पैक्स अध्यक्ष भगवान लाल साह मौजूद थे।