Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohtas News: रोहतास के बाजार में पुलिस की रेड, 41 नाबालिग लड़कियों और 4 लड़कों का किया रेस्क्यू; 5 गिरफ्तार

    रोहतास में पुलिस ने एक नर्तकियों के अड्डे पर छापेमारी कर 41 नाबालिग लड़कियों और 4 लड़कों को मुक्त कराया है। इस दौरान मौके से 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और लड़कियों के परिवार से संपर्क रखते थे। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने एक एनजीओ की मदद से छापा मारा।

    By Jagran News Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 06 Mar 2025 06:39 PM (IST)
    Hero Image
    रोहतास के नटवार बाजार में पुलिस की रेड। (सांकेतिक फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल के नटवार बाजार में स्थित कई नाच पार्टी के ठिकानों पर एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान 41 नाबालिग नर्तकियों और चार किशोर बरामद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इसकी भनक लगते ही उन्हें बहला फुसलाकर लाने वाली कई नर्तकी मौके से फरार हो गई। इस संबंध में एसपी रौशन कुमार ने बताया कि नटवार में हुई छापेमारी में अधिकांश लड़कियां छत्तीसगढ़ राज्य की रहने वाली हैं।

    जबकि निरुद्ध किए गए किशोर और गिरफ्तार नाच पार्टी संचालक रोहतास जिला के ही निवासी बताए जाते हैं। बरामद लड़कियों की उम्र और नाम का फिलहाल सत्यापन किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नाचने-गाने के धंधे की आड़ में देह व्यापार करने की भी बात सामने आ रही है।

    हालांकि, पुलिस इस संबंध में कुछ बताने से परहेज बरत रही है। सूत्रों के अनुसार धंधा में लिप्त अधिकांश लड़कियां गरीब परिवार की हैं। पैसा का लालच देकर नर्तकी ग्रुप चलाने वाले संचालक इन्हें अपने जाल में फंसा लेते हैं। पैसा की वजह से ही नाबालिग लड़कियां इस दलदल में फंस गई हैं।

    एसपी ने बताया कि एनजीओ के सहयोग से छापेमारी की गई है। उनकी उम्र और बाकी जानकारी प्राप्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि नटवार से मुक्त कराए गए सभी लड़के- लड़कियों को सासाराम स्थित बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया है।

    बाल कल्याण समिति उम्र व अन्य चीजों का सत्यापन कर रही है। इसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले के अन्य क्षेत्रों के रेड लाइट इलाके एवं नाच पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है।

    नाच पार्टी के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई से आम लोगों ने ली राहत की सांस

    नटवार बाजार में गुरुवार की अलसुबह नाच एवं ऑर्केस्ट्रा पार्टी के ठिकानों पर पुलिसिया कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल इस कार्रवाई के संबंध में यहां के लोग विवाद के भय से किसी तरह के बयान देने से बच रहे हैं।

    हालांकि, कई लोगों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि यहां ऑर्केस्ट्रा की आड़ में यहां देह व्यापार फल-फूल रहा था। इससे नटवार की बदनामी हो रही थी। इस बाजार पर छत्तीसगढ़ से लाई गई नर्तकियों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई थी कि शरीफ परिवार के लोगों को बाजार में निकलना मुश्किल हो गया था।

    रोहतास पुलिस के सहयोग से पटना की पुलिस टीम ने यहां से छापेमारी में 40 से अधिक नाबालिग लड़कियों को मुक्त करा अपने साथ सासाराम ले गई है। साथ ही चार किशोर और पांच ऑर्केस्ट्रा संचालक भी पकड़े गए हैं। जबकि कई अपना ठिकाना छोड़ भाग गए हैं।

    बाजार में इनकी बढ़ रही थी संख्या

    कई लोगों ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में जितनी लड़कियां पकड़ी गई है, उससे कई गुना अधिक छत्तीसगढ़ की लड़कियां यहां के नाच एवं ऑर्केस्ट्रा पार्टी में काम कर रही है। पुलिस कार्रवाई के समय बहुत सारी लड़कियों को गेहूं के खेत में इधर-उधर भागते हुए देखा गया।

    मिली जानकारी के अनुसार लगभग पांच से छह वर्ष से यहां छत्तीसगढ़ की लड़कियां ऑर्केस्ट्रा की आड़ में देह व्यापार के लिए लाई आ रही हैं, जो सालों भर यही रहकर नाचती भी है। जबकि इससे पूर्व बंगाल तथा रायबरेली की तरफ से आने वाली नर्तकियां केवल लगन के समय आती थी और फिर वापस लौट जाती थी।

    एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि बाजार में इनकी इतनी ज्यादा संख्या हो गई थी कि चारों तरफ सुबह से देर रात तक सड़क पर यही दिखाई पड़ रही थीं तथा इनके चलते सड़क छाप लड़कों की टोली उनके पीछे लगी रहती थी।

    इस छापेमारी के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार को धन्यवाद दिया है और उम्मीद जताई है कि यहां के गंदे माहौल से उन्हें स्थाई रूप से निजात मिल जाएगी।

    इस संबंध में एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय ने बताया कि एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर रोहतास पुलिस के सहयोग से पटना पुलिस की टीम ने नटवार बाजार के विभिन्न नाच तथा ऑर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।

    यह भी पढ़ें- 

    Aurangabad News: एक्शन में शिक्षा विभाग, औरंगाबाद के 61 शिक्षकों पर होगी कार्रवाई; लापरवाही बरतना पड़ा भारी

    Bhagalpur News: भागलपुर में SSP के इस ऑर्डर से कांप उठेंगे बदमाश; पुलिस को दे दी खुली छूट