औरंगाबाद में शिक्षा विभाग एक्शन में है। संपत्ति का विवरण नहीं देने पर 61 शिक्षकों पर विभाग कार्रवाई करने के मूड में है। संपत्ति का विवरण नहीं देने वाले 61 शिक्षकों पर कार्रवाई करने से पहले जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर सिंह ने स्पष्टीकरण मांगा है। डीपीओ ने कहा कि संपत्ति का विवरणी नहीं भेजना सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने जैसा है।
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। चल और अचल संपत्ति का विवरण नहीं देने वाले 61 शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की तैयारी शुरू की है। कार्रवाई करने से पहले शिक्षकों से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर सिंह ने बुधवार को स्पष्टीकरण मांगा है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शिक्षकों को भेजे गए स्पष्टीकरण में डीपीओ ने लिखा है कि संपत्ति का विवरणी नहीं भेजना सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करना है। उन्होंने स्पष्टीकरण का 24 घंटे के अंदर प्रधानाध्यापक के माध्यम से जवाब मांगा है कि किस परिस्थिति में विवरणी उपलब्ध नहीं कराया गया है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर सिंह ने कहा कि क्यों न शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाए। डीपीओ के द्वारा जारी सूची के अनुसार गोह, हसपुरा, नबीनगर, देव और ओबरा के 61 शिक्षकों से संपत्ति का ब्योरा जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में नहीं जमा किया है।
जिनसे मांगा गया है स्पष्टीकरण
ओबरा के मध्य विद्यालय परसा की अर्चना कुमारी, मध्य विद्यालय सिहुड़ी की शिवानी, निधि गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय गुना के अंजली मोर्या, मध्य विद्यालय कलेन के सुम्या सिंह, मध्य विद्यालय दुला बिगहा के विकास कुमार, हसपुरा प्रखंड के मध्य विद्यालय बख्तियारपुर के सुधीर वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
वहीं, रघुनाथपुर की सीमी कुमारी, मउआरी की सुमित्रा कुमारी, धूसरी विद्यालय के रुपेश कुमार, बालूगंज की प्रियंका कुमारी, गोरडिहा उच्च माध्यमिक विद्यालय के संतोष कुमार, रतनुपर विद्यालय के पंकज कुमार, जैतपुर विद्यालय की सलोनी कुमारी, रसुलपुर के नाजनी प्रवीण से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।
वाणभट्ठ बंधु बिगहा के मौ. सैनुअल हक, कोइलवां के रंजन कुमार, तिलकपुरा के सुनील कुमार, अल्पा की स्वाती मिश्रा, बख्तियारपुर के अनिल कुमार, कन्या मध्य विद्यालय हसपुरा की तृप्ति दीक्षित, बारुण के कांस विद्यालय के रविंद्र कुमार सिंह, टेंगरा की संध्या शर्मा से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बरौली के अमित कुमार, अयोध्या बिगहा विद्यालय की विनिता यादव, जमुआवां की किरण कुमारी, सोहलपुरा की रिचा तिवारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।
डीपीओ ने बिलारू मथिया विद्यालय के गौतम मेहता, मायापुर के संजय सिंह, हरिगांव उच्च विद्यालय के शिलकी कुमारी, अकौनी के रानी शिवांगी, शोभित सिंह, मुबारकपुर के निधि सिंह, साहुकर्मा की कल्पना कुमारी, भेटनियां की अराधना देवी, तेंदुआ हरिकेश की पूजा कुमारी से भी स्पष्टीकरण मांगा है।
गोह के बनी कैथी विद्यालय के विपिन कुमार, दाउदनगर अरई विद्यालय के सरिता कुमारी, नबीनगर के बड़की पाढ़ी विद्यालय के अजय कुमार, राजपुर विद्यालय के सगुफ्ता सुल्ताना, बैरिया उच्च माध्यमिक के अनुज कुमार, ब्रजेश कुमार, दीपक कुमार, अभिमन्यु कुमार को भी नोटिस दिया गया है।
बड़की रेगनिया उच्च माध्यमिक विद्यालय की उषा बाला, महुअरी विद्यालय के सत्येंद्र कुमार मेहता, मुंगीया विद्यालय के आकृति सिन्हा, संगहा विद्यालय के खुरदसीदा कौसर, प्रवेंद्र कुमार, उच्च विद्यालय सलैया के प्रियंका कुमारी, मध्य विद्यालय सलैया के रंजना पांडेय को भी नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
डीपीओ की लिस्ट में बसडीहा विद्यालय के निरंजन कुमार, अजय कुमार यादव, मोहरी इटवां विद्यालय के पंकज कुमार, उच्च विद्यालय पांडु के रवि रंजन कुमार, रामनगर विद्यालय के किरण शुक्ला के भी नाम शामिल हैं।
वहीं, हेमजा विद्यालय के कुमारी पूनम यादव, कोठिया विद्यालय के अकांक्षा मिश्रा, वसारी विद्यालय के सौरभ कुमार, देव के रावल बिगहा की शिक्षका खुशबू देवी का भी नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें-
दरभंगा जिला परिषद के डिस्ट्रिक्ट इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर ने दिया इस्तीफा, डिपार्टमेंट में मची खलबली
राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, 31 मार्च से पहले निपटा लें ये काम; वरना कट सकता है सूची से नाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।