Bihar Ration Card New Update: राशन कार्ड धारक 31 मार्च से पहले निपटा लें ये काम; वरना कट सकता है सूची से नाम
Bihar Ration Card बिहार में राशन लेने के लिए राशन कार्ड धारकों को ई-केवाइसी कराना अनिवार्य है। इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च है। गया के गुरारु में अभी तक 27 हजार लोगों ने ई-केवाइसी नहीं कराया है। अगर 31 मार्च तक ये लोग ई-केवाइसी नहीं कराते हैं तो इन्हें हर महीने मिलने वाले राशन से वंचित होना पड़ेगा। ऑनलाइन भी ई-केवाइसी की प्रक्रिया की जा सकती है।

संवाद सूत्र, गुरारु (गया)। Ration Card e-kyc: गुरारु प्रखंड में जन वितरण प्रणाली के राशनकार्ड धारी 27 हजार लोगों ने अभी तक अपना ई-केवाईसी (e-kyc) नहीं कराया है । आगामी 31 मार्च तक ई-केवाईसी नहीं कराने पर ऐसे राशनकार्ड धारी सदस्य का नाम राशनकार्ड में से हटा दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें प्रति माह मिलने वाले राशन से वंचित होना पड़ेगा ।
किसे कराना है ई-केवाईसी
राशनकार्ड धारी वैसे सदस्य जो राशनकार्ड में नाम जुड़ा रहने के बावजूद किसी कारण से लंबे समय से जनवितरण प्रणाली की दुकान पर अपने बायोमेट्रिक द्वारा राशन का उठाव करने नहीं जाते हैं।
उनका राशन परिवार के दूसरे सदस्य द्वारा उठाव किया जा रहा है। ऐसे लाभुकों को सत्यापन के लिए ई -केवाईसी (Ration Card e-kyc) कराना अनिवार्य है। इस प्रक्रिया में राशनकार्ड में शामिल परिवार के सभी सदस्यों के साथ बायोमेट्रिक का प्रयोग कर राशन नहीं उठाने वाले सदस्य का सत्यापन होगा।
कैसे होता है ई-केवाईसी (Ration Card e-kyc)
- ई-केवाईसी कराने के लिए सरकार ने दो प्रक्रिया निर्धारित की है ।
- एक प्रक्रिया के तहत जनवितरण प्रणाली की दुकान पर राशनकार्ड धारी परिवार के सभी लाभुक सदस्यों को जाना होगा।
- दूसरी प्रक्रिया में मेरा eKYC एप से घर बैठे भी ई-केवाईसी हो सकता है।
पहली प्रक्रिया
- जनवितरण प्रणाली की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी कराने के लिए राशनकार्ड धारी परिवार के वैसे सदस्य जो लंबे समय से अपने बायोमेट्रिक का प्रयोग कर राशन का उठाव नहीं किए हैं।
- उन्हें उक्त राशनकार्ड में शामिल नामों के सभी लाभुकों को अपने-अपने आधार कार्ड के साथ जनवितरण प्रणाली की दुकान पर जाकर आधार नंबर के माध्यम बायोमेट्रिक लगा कर ई केवाईसी कराना होगा।
दूसरी प्रक्रिया
- घर बैठे ई-केवाईसी करने के लिए अपने मोबाइल में मेरा eKYC एप इंस्टाल करना पड़ेगा। इसमें आधार नंबर डालने पर आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने पर फेस रिकॉग्नाइजेशन का ऑप्शन आएगा।
- यहां अपने मोबाइल से अपना फोटो क्लिक करने के बाद सब्मिट करने पर ओके लिखेगा। यह प्रक्रिया बारी-बारी से राशनकार्ड धारी परिवार के सभी लाभुक जिनका नाम राशनकार्ड में शामिल है करके अपना ई केवाईसी कर सकते हैं ।
क्या कहते हैं अधिकारी
गुरारु प्रखंड में एक लाख 6 हजार लाभुकों का नाम राशनकार्ड में शामिल है। इनमें से 27 हजार लाभुकों का ई-केवाईसी पेडिंग है। जबकि कोंच प्रखंड में एक लाख 42 हजार लाभुकों का नाम राशनकार्ड में शामिल है। यहां 40 हजार लाभुकों का ई-केवाईसी पेंडिंग है।
चंदन कुमार, गुरारु के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी
ये भी पढ़ें
Ration Card Ekyc: 7.55 लाख लोगों का नाम राशन से कटेगा! 31 मार्च है ई-केवाईसी की लास्ट डेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।