Bhagalpur News: भागलपुर में SSP के इस ऑर्डर से कांप उठेंगे बदमाश; पुलिस को दे दी खुली छूट
Bhagalpur News भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने बुधवार को पीरपैंती थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों को बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि केस का निपटारा जल्द से जल्द किया जाए ताकि बदमाशों पर नकेल कसा जा सके। एसएसपी ने केस निष्पादन में तेजी लाने का पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

संवाद सूत्र, पीरपैंती। Bhagalpur News: भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने बुधवार को पीरपैंती थाना का निरीक्षण किया। एसएसपी के पहुंचते ही थाने में सभी पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए। इस दौरान करीब 5 घंटे तक थाना का निरीक्षण कर गहन जांच पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, सिरिस्ता, कंप्यूटर कक्ष, हाजत आदि का भी निरीक्षण किया।
एसएसपी ने जल्द से जल्द केस निपटाकर बदमाशों पर लगाम कसने को कहा
वहीं एसएसपी ने कुछ ऐसे ऑर्डर दिए जिससे बदमाशों में हड़कंप मच सकता है। उन्होंने पुलिस को एक्शन लेने की खुली छूट दे दी। उन्होंने कहा कि केस का निपटारा जल्द से जल्द किया जाए ताकि बदमाशों पर नकेल कसा जा सके। उन्होंने कहा कि रमजान और होली पर अपराधियों पर कड़ी नजर रखनी है ताकि किसी तरह की बड़ी घटना को अंजाम न दिया जा सके।
एसएसपी ने पुराने मामले की भी जांच की
एसएसपी ने केस निष्पादन में तेजी लाने का पदाधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कुर्की जब्ती सहित पुराने मामले की भी जांच की। इस दौरान एसएसपी गोविंदपुर दियारा भी पहुंचे। जहां ओपी की चिन्हित जमीन का निरीक्षण किया।
जर्जर पड़े भवनों का भी निरीक्षण किया
एसएसपी ने थाना परिसर में पड़े जब्त वाहनों व जर्जर पड़े भवनों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अनुसंधानकर्तावार समीक्षा कर एक एक केस की जानकारी ली। साथ ही विभिन्न कांडों के सुपरविजन, कुर्की जब्ती निष्पादन आदि की जांच भी किया। केस निष्पादन में देरी का कारण भी पदाधिकारियों से जाना।
थानाध्यक्ष ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
इससे पूर्व थाना पहुंचते ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। दियारा की भौगोलिक स्थिति की जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार से ली। थानाध्यक्ष ने गोविंदपुर ओपी क्षेत्र में अपराध के किस्म की और कटिहार जिला के सीमा क्षेत्र की जानकारी दी
इसके बाद एसएसपी गांव पहुंच 10 वर्षीय बालक की हत्या कांड की जांच की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की निगरानी और थाना में दो साइबर एक्सपर्ट पदाधिकारी बहाल होंगे।
ताकि वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर क्राइम पर नियंत्रण हो सके।साइबर अपराध के लिए जागरूकता जरूरी है। पीरपैंती पुलिस जल्द साइबर अपराध के लिए जागरूकता चलाएगी। थानाध्यक्ष नीरज कुमार को साइबर अपराध के किस्म की सूची बनाने का निर्देश दिए।
होली और रमजान में पुलिस को अलर्ट रहने का आदेश
उन्होंने कहा कि होली और रमजान पर्व में पुलिस को अलर्ट रहने की बात कही।थाना की सफाई और सजावट , पदाधिकारी का परिधान काफी अपडेट दिखा या पुलिस के लिए खुशी की बात है। एसएसपी ने कहा कि थाना में जब्त वाहनों को केस निष्पादन,कोर्ट आदेश के बाद नीलाम का प्रस्ताव भेजा जाएगा। पीरपैंती थाना में निरीक्षण के दौरान कई पुराने वाहन जब्त पड़े हैं।
एसएसपी ने और क्या कहा?
जो जंग लग कर कबाड़ा बन रहा है।उन्होंने कहा कि गोविंदपुर ओपी के लिए चिन्हित जमीन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जल्द ओपी में स्थाई पदाधिकारी प्रतिनयुक्त होंगे। पीरपैंती थाना,इसीपुर, एकचारी जमीन आवास के लिए काफी है। जल्द बैरक और पदाधिकारी के रहने के लिए आवास का निर्माण होगा। बाखरपुर में जल्द भवन बनेगा।इस दौरान एसडीपीओ टू अर्जुन गुप्ता, पुलिस अंचल निरीक्षक अरुण कुमार भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।