Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू, 1.90 लाख आवेदनों की होगी जांच
बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 1.90 लाख शिक्षकों (Bihar Teacher Transfer) ने विशेष समस्या के आधार पर स्थानांतरण के लिए आवेदन किया है। इन आवेदनों की स्क्रूटनी अगले सप्ताह से शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए 16 अफसरों की टीम गठित की है। जांच टीम ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अलग-अलग लॉग-इन आईडी के माध्यम से आवेदनों की ऑनलाइन जांच करेगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत जिन एक लाख 90 हजार शिक्षकों ने विशेष समस्या के आधार पर स्थानातंरण के लिए आवेदन किया है, उनके आवेदनों की स्क्रूटनी अगले सप्ताह से शुरू होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को 16 अफसरों की टीम गठित की है।
विभागीय निर्देश के मुताबिक, जांच टीम के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अलग-अलग लॉग-इन आईडी बनेगा। इनके लॉगइन आईडी पर रैंडम आवेदनों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से भेजा जाएगा। ये पदाधिकारी आवेदनों के साथ दिए गए कागजातों की ऑनलाइन जांच करेंगे।
इनके पात तीन विकल्प होगा, ओके, विचारणीय और नॉट ओके। सभी कार्रवाई पूरी होने के बाद गठित विभागीय स्थापना समिति के समक्ष रखा जाएगा। समिति के निर्णय के आलोक में जिला स्तर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विभाग ने कहा है कि अंतर जिला स्थनांतरण की स्थिति में इनकी वरीयता का निर्धारण नये जिला में योगदान की तिथि से किया जाएगा। जिले के अंदर स्थानांतरित होने वाले शिक्षक के लिए स्थानांतरण आदेश संबंधित डीईओ के द्वारा एक कार्य दिवस के अंदर ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। तबादले में शिक्षकों को कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
सॉफ्टवेयर के माध्यम से होगा स्थानातंरण-पदस्थापन
शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि शिक्षकों का स्थानांतरण-पदस्थापन साफ्टवेयर के माध्यम से होगा। आवेदनों की स्क्रूटनी गठित सोलह सदस्यीय टीम करेगी।
वहीं, विभाग ने विद्यालयवार रिक्त पदों की सूची सभी जिलों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। निर्देश के मुताबिक रिक्तियों की सूची के बाद साफ्टवेयर के माध्यम से चरणबद्ध शिक्षकों का स्थानातंरण-पदस्थापन किया जाएगा।
डीईओ देना होगा शिक्षकों का प्रोफाइल
शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि ऐसे शिक्षक, जिनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई, निलंबन, निगरानी जांच, फर्जी नियुक्ति से संबंधित जांच, विविध आरोप की जांच, बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थिति या किसी के पास सरकारी राशि बकाया हो तो संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उन शिक्षकों के प्रोफाइल पर इसकी जानकारी देंगे।
प्रथम चरण में कैंसर पीड़ित, गंभीर बीमार, दिव्यांग, विधवा एवं परितक्यता वाले शिक्षकों का तबादला होगा। द्वितीय चरण में पति-पत्नी के पदस्थापन के आधार पर, तृतीय चरण में दूरी के कारण महिला शिक्षक और चौथे चरण में दूरी के कारण आवेदन देने वाले पुरुष शिक्षकों का तबादला किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।