Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रोहतास पंचायत मीटिंग में हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में पहुंचे उपप्रमुख; मीटिंग हॉल से गिरफ्तार

    Updated: Tue, 30 Dec 2025 10:59 PM (IST)

    नासरीगंज, रोहतास में पंचायत समिति की बैठक के दौरान उपप्रमुख संतोष कुमार शराब के नशे में पहुंचे और हंगामा किया। बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्दीकी के निर्देश ...और पढ़ें

    Hero Image

    पंचायत समिति की बैठक में शराब के नशे में पहुंचे उपप्रमुख गिरफ्तार। फोटो जागरण

    संवाद सूत्र, नासरीगंज (रोहतास)। स्थानीय बीआरजीएफ भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख योगेश कुमार की अध्यक्षता व बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्दीकी की उपस्थिति में हुई।

    बैठक के बीच में शराब के नशे में पहुंचे उपप्रमुख संतोष कुमार ने हंगामा किया, जिस कारण पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सदस्यों के अनुसार उपप्रमुख ने पहुंचते ही सभी अधिकारियों को उनकी उपस्थिति बनाने को कहने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका हाव भाव देख प्रमुख व बीडीओ ने उन्हें शांत रहने को कहा। काफी समझाने के बाद भी वे नहीं माने, तो किसी प्रकार उन्हें बैठक हाल से बाहर किया गया। बाहर भी वे नहीं माने।

    आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा और दोबारा बैठक में आ गए। इस बीच बीडीओ ने थानाध्यक्ष को क\ल कर उन्हें मीटिंग हाल से गिरफ्तार कराया। उसके बाद बैठक की शेष कार्रवाई शुरू हुई।

    यह भी पढ़ें- भोजपुर में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, रायफल और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें- पटना में अब 2 तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्‍कूल; ऊपर की कक्षाओं पर भी आया DM का ऑर्डर

    यह भी पढ़ें- एक डोज से मिलेगा गर्भाशय कैंसर से बचाव, मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य अभियान का आगाज