Rohtas: रघुनाथपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान गाना बजाने से रोका, दो गुटों में हुई हिंसक झड़प; कई घायल
रोहतास के रघुनाथपुर गांव में गुरुवार देर शाम को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में जमकर झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाबुझा कर मामले को शांत कराया। थानाध्यक्ष ने बताया की इस घटना को लेकर किसी ने अभी कोई आवेदन नहीं दिया है।
संवाद सहयोगी, विक्रमगंज रोहतास। काराकाट थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में गुरुवार देर शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल और चोटिल हो गए हैं।
इस मारपीट की घटना में मोथा पंचायत के पूर्व मुखिया सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रघुनाथपुर गांव में पहला विवाद बुधवार को शुरू हुआ।
मूर्ति विसर्जन के दौरान एक मोहल्ले के लोग कुछ अश्लील गाना बजाते हुए दूसरे मोहल्ले से जा रहे थे। बज रहे अश्लील गानों का लोगों ने विरोध किया और गाना बंद करा दिया था।
जिसके बाद गुरुवार को दूसरे मोहल्ले के लोग भी मूर्ति विसर्जन के लिए पहले मोहल्ले की ओर गए तो उन्होंने भी विसर्जन जुलूस को रोक दिया और कहा कि कल तुम सब गाना नहीं बजाने दिया तो आज हम लोग भी नहीं बजाने देंगे।
विवाद के बाद जमकर हुई मारपीट
इसी बात को लेकर पहले विवाद हुआ, फिर विवाद हिंसक संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
घायल स्थिति में पूर्व मुखिया रामा कांत पाण्डेय।
इस घटना में रघुनाथपुर निवासी और मोथा पंचायत के पूर्व मुखिया रामा कान्त पाण्डेय और सुभाष पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस संघर्ष में करीब एक दर्जन लोग चोटिल हो गए।
मोहल्ले में तनाव की स्थिति
इस मारपीट में घायल कई लोगों का गोड़ारी सीएचसी में इलाज हुआ। पूर्व मुखिया सहित दो लोगों को सासाराम रेफर किया गया है। एक महिला के भी गंभीर रूप से जख्मी होने की चर्चा है। घटना को लेकर यहां मोहल्ले में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
अभी तक नहीं मिला आवेदन
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। थानाध्यक्ष ने बताया की इस घटना को लेकर अभी तक किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिलने पर समुचित और विधिसम्मत कार्रवाई होगी।
एसडीपीओ कुमार संजय ने काराकाट थाना क्षेत्र रघुनाथपुर में हुई विवाद को लेकर कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।
यह भी पढ़ें-
Saharsa News: कहां गुम हो गई संजना? 7 साल से तलाश रही पुलिस; पप्पू यादव की पार्टी से लड़ा था चुनाव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।