Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharsa News: कहां गुम हो गई संजना? 7 साल से तलाश रही पुलिस; पप्पू यादव की पार्टी से लड़ा था चुनाव

    सहरसा की रहने वाली नेत्री संजना तांती 7 साल से लापता हैं। पुलिस ने अब तक 16 अनुसंधानकर्ता बदले लेकिन नेत्री का पता नहीं लगा पाई। हाईकोर्ट ने एसपी समेत अन्य अधिकारियों को 7 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है। पुलिस को अब हत्या की आशंका है। संजना तांती 2015 में पप्पू यादव की पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी थीं।

    By Kundan Singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 07 Feb 2025 04:31 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव और लापता संजना तांती। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सहरसा। पटुआहा निवासी नेत्री संजना तांती की फाइल भले ही पुलिस के रिकॉर्ड में खुली थी, लेकिन 16 अनुसंधानकर्ता बदलने के बाद ही पुलिस नेत्री को खोज नहीं सकी। मामले में जब एसपी समेत अन्य अधिकारी को हाईकोर्ट ने सात फरवरी को सशरीर हाजिर होने का आदेश दिया तो फिर से पुलिस सक्रिय हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी 2018 से गायब नेत्री की तलाश में पुलिस खाक छान रही है। इंटरनेट मीडिया, कोसी नदी समेत अन्य माध्यम से नेत्री की तलाश हो रही है। हालांकि अब पुलिस को हत्या की आशंका लग रही है।

    12 जनवरी 2018 को संजना तांती नानी के घर भगवानपुर जाने की बात कहकर निकली थी, परंतु लौटकर नहीं आई। उनके पति गौरीशंकर के आवेदन पर सदर थाना में अपहरण व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

    मामले में तीन लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश दिया गया। एक आरोपी को उसी समय जेल भेज दिया गया था। लेकिन दो आरोपी पकड़ में नहीं आ रहे थे। इसी बीच इस मामले के आरोपी पटुआहा के भूपेंद्र यादव एवं धीरेंद्र यादव ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर कर दी।

    हाईकोर्ट ने सात फरवरी को हाजिर होने का दिया आदेश

    जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के जज जस्टिस सत्यव्रत वर्मा ने 31 जनवरी 2025 को एक आदेश दिया। जिसमें इस मामले को लेकर सात फरवरी को दोपहर 2:15 बजे सहरसा के एसपी, सदर थानाध्यक्ष, अनुसंधानकर्ता को सशरीर हाजिर होने का आदेश दिया। वहीं, 2018 से गायब संजना तांती की बरामदगी नहीं होने पर जवाब देने को कहा।

    हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में 17 वें अनुसंधानकर्ता सदर थाना के पुअनि महेश कुमार को बनाया गया। इंटरनेट मीडिया पर गुमशुदगी के संबंध में सूचना जारी की गई। कोसी नदी समेत अन्य कई ठिकानों पर तलाश की गई, परंतु कोई सुराग नहीं मिल सका।

    हत्या की जताई जा रही आशंका

    सात वर्ष बाद ही सही इस मामले का गहन अनुसंधान शुरू हुआ है। इस मामले में फिर से लोगों से बयान लिया जा रहा है। बयान में विरोधाभाष आने के बाद हत्या की आशंका पुलिस जता रही है। अनुसंधानकर्ता की मानें तो जल्द ही इसकी गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

    नार्को टेस्ट के लिए दे चुके हैं सहमति

    इस मामले में पुलिस ने नार्काे टेस्ट कराने की पहल की थी। पांच लोगों का नार्काे टेस्ट कराने के लिए न्यायालय से आदेश मांगा गया था। जिसमें शामिल लोगों ने नार्को टेस्ट के लिए न्यायालय में सहमति दे दी। नार्को टेस्ट फिलहाल नहीं होने की बात कही जा रही है।

    उल्लेखनीय है कि संजना तांती वर्ष 2015 में पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी थी। जिसके बाद भाजपा में शामिल हुई थी। अब इस मामले में लोगों को आगे की कार्रवाई पर नजर टिकी हुई है।

    संजना तांती की खोज में पुलिस जुटी हुई है। सभी बिंदुओं पर पुलिस अनुसंधान कर रही है। - आलोक कुमार, सदर एसडीपीओ।

    ये भी पढ़ें- Budget 2025: 'आप यह 10 बार कह चुके हैं', बजट को लेकर क्या बोले पप्पू यादव? NDA सरकार को खूब सुनाया

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: ...तो हो गई पप्पू यादव और नीतीश कुमार की बात, MP ने मीडिया के सामने बताया सबकुछ