Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: ...तो हो गई पप्पू यादव और नीतीश कुमार की बात, MP ने मीडिया के सामने बताया सबकुछ

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 08:09 PM (IST)

    पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार के सामने कई अहम मुद्दों को उठाया। उन्होंने कुछ अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए। सीएम नीतीश से उन्होंने कार्रवाई की मांग की। इसी के साथ पप्पू यादव ने कहा कि वह पूर्णिया और सीमांचल के विकास के मुद्दे पर नीतीश कुमार साथ हैं। वह विकास से कोई भी समझौता नहीं करेंगे।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' के दौरान समाहरणालय में आयोजित बैठक में सीओ (सर्कल ऑफिसर) के भ्रष्टाचार और मनमानी का मुद्दा उठाया।

    उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष कसबा और पूर्णिया पूर्व के सीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये अधिकारी बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करते हैं और आम जनता को परेशान कर रहे हैं।

    पप्पू यादव ने कहा कि मंत्री दिलीप जायसवाल ने खुद इन अधिकारियों के खिलाफ चिट्ठी लिखी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।  सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कसबा के जनप्रतिनिधि और आम जनता लगातार सीओ की शिकायत कर रही है, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया पूर्व के सीओ की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि दोनों अधिकारी उद्दंडता की सारी हदें पार कर चुके हैं। पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री को मंत्री द्वारा लिखी गई चिट्ठी और अन्य दस्तावेज भी सौंपे हैं।

    सांसद ने फर्जी पैथोलॉजी का मुद्दा उठाया

    सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया। मुख्यमंत्री के सामने गुलाबबाग के व्यापारियों की समस्याएं, खाद की कमी, फर्जी पैथोलॉजी लैब, माइनिंग और म्यूटेशन  से जुड़ी समस्याओं को भी उन्होंने उठाया।

    उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आम जनता से की जा रही अवैध वसूली को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। उन्होंने सिविल सर्जन पर सीधा एक-एक लाख रुपये की वसूली करने का भी आरोप लगाया।

    हाई कोर्ट बेंच की मांग

    पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री से पूर्णिया में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना के लिए राज्यपाल और मुख्य न्यायाधीश की सहमति का जिक्र किया और मुख्यमंत्री से इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति देने का आग्रह किया। उन्होंने भोला पासवान शास्त्री कृषि विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय का दर्जा देने की भी मांग मुख्यमंत्री से की।

    विकास के मुद्दे पर सीएम के साथ

    सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया और सीमांचल के विकास को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बजट सत्र के बाद वह प्रयास करेंगे कि पूर्णिया को वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों की सुविधा मिले। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अगस्त तक पूर्णिया एयरपोर्ट से यात्री सेवा शुरू करने की योजना है।

    बैठक में नदी और बाढ़ से संबंधित समस्याओं, जमाबंदी, खाद - बीज की कमी और बिजली मीटर जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। पप्पू यादव ने कसबा के तीन पुलों, मदरसों, सड़कों और धमदाहा-रुपौली में फोरलेन सड़क निर्माण की मांग की है।

    योजनाओं की जांच की मांग

    सांसद पप्पू यादव ने राज्य सरकार की तीन योजनाओं ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त), जल-नल और आरयू (आरक्षित उद्देश्यों) के निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का धन्यवाद करते हुए कहा कि खाद की कमी पर उन्होंने रैक की सुविधा का आश्वासन दिया है।

    पप्पू यादव ने कहा कि विकास के मुद्दे पर मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हूं। सीमांचल और पूर्णिया के विकास के लिए कोई समझौता नहीं करूंगा। आम जनता की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता में शामिल है। मैंने मुख्यमंत्री को सीमांचल के विकास के लिए साथ कार्य करने का भरोसा दिया है।

    ये भी पढ़ें- Ex IPS Sanjay Ranjan: आजसू के साथ हो गया 'खेला', पूर्व आईपीएस ने उठाया लालू-तेजस्वी का 'लालटेन'

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार को झटका, 'माउंटेन मैन' के बेटे कांग्रेस में शामिल; पूर्व MP ने भी थामा 'हाथ'