Bihar Politics: ...तो हो गई पप्पू यादव और नीतीश कुमार की बात, MP ने मीडिया के सामने बताया सबकुछ
पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार के सामने कई अहम मुद्दों को उठाया। उन्होंने कुछ अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए। सीएम नीतीश से उन्होंने कार्रवाई की मांग की। इसी के साथ पप्पू यादव ने कहा कि वह पूर्णिया और सीमांचल के विकास के मुद्दे पर नीतीश कुमार साथ हैं। वह विकास से कोई भी समझौता नहीं करेंगे।

.jpeg)
सांसद ने फर्जी पैथोलॉजी का मुद्दा उठाया
उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आम जनता से की जा रही अवैध वसूली को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। उन्होंने सिविल सर्जन पर सीधा एक-एक लाख रुपये की वसूली करने का भी आरोप लगाया।
हाई कोर्ट बेंच की मांग
विकास के मुद्दे पर सीएम के साथ
योजनाओं की जांच की मांग
पप्पू यादव ने कहा कि विकास के मुद्दे पर मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हूं। सीमांचल और पूर्णिया के विकास के लिए कोई समझौता नहीं करूंगा। आम जनता की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता में शामिल है। मैंने मुख्यमंत्री को सीमांचल के विकास के लिए साथ कार्य करने का भरोसा दिया है।
ये भी पढ़ें- Ex IPS Sanjay Ranjan: आजसू के साथ हो गया 'खेला', पूर्व आईपीएस ने उठाया लालू-तेजस्वी का 'लालटेन'
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार को झटका, 'माउंटेन मैन' के बेटे कांग्रेस में शामिल; पूर्व MP ने भी थामा 'हाथ'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।