Rohtas News: रोहतास में इस जगह चला बुलडोजर, तोड़े गए कई दुकान; इलाके में मच गया हड़कंप
Rohtas News रोहतास शहर में लोगों को जाम से बचाने के लिए और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों के खिलाफ जिलाधिकारी के आदेश पर एक्शन लिया गया। जिलाधिकारी के आदेश अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय और अनुमंडल कार्यालय के नजदीक मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सभी अपने-अपने सामान बचाते दिखे। अधिकारियों ने लगातार बुलडोजर चलाया।
संवाद सहयोगी, डेहरी आनसोन (रोहतास)। Rohtas News: रोहतास शहर में अतिक्रमण के कारण आए दिन हो रही जाम की समस्या को लेकर एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह के निदेश पर नगर परिषद द्वारा पीडब्ल्यूडी कार्यालय और अनुमंडल कार्यालय के समीप मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
इस क्रम में एसपी कार्यालय से लेकर थाना चौक जाने के रास्ते में लगाई गई अवैध दुकानों को जेसीबी से हटाया गया।
सभी दुकानदारों को पहले ही सूचित किया जा चुका था
सिवान में बढ़ी अतिक्रमण की समस्या
सिवान के मैरवा नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सड़क किनारे अतिक्रमण से जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमण से सड़कों की चौड़ाई कम हो गई है।
नई बाजार, बिचली बाजार, स्टेशन रोड, मेन रोड, मझौली रोड, मैरवा धाम समेत नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में अतिक्रमण के चलते बाजार आने वाले लोगों और दुकानदारों को परेशानी होती है।
कहीं नाले के ऊपर शेड डाल कर तो कहीं सड़क के फुटपाथ पर पक्का दुकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। कुछ दुकानदार सड़क किनारे तक अपनी दुकान सजा कर लोगों की परेशानी उत्पन्न कर रहे हैं। नई बाजार, बिचली बाजार और पुरानी बाजार में जाम से बुरा हाल रहता है।
प्रखंड कार्यालय के सामने सड़क किनारे दो सौ से अधिक पक्का निर्माण कर दुकानें बना सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है।
अतिक्रमणकारी प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं। मैरवा टोला सकरा के शैलेश कुमार सिंह ने 2023 में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष परिवाद दायर कर स्टेशन चौक, मझौली चौक, राजेंद्र पार्क और मेन रोड से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पंचायत को आदेशित करने का अनुरोध किया था।
उस पर सुनवाई भी हुई। अतिक्रमण हटाने का आदेश भी दिया गया, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन ने कागजी घोड़ा दौड़ा कर खानापूर्ति कर ली।
Railway News: पटना-आरा-भभुआ इंटरसिटी में लगा 3AC कोच, किराया भी हो गया तय; यात्रियों को होगी सहूलियत
Ara News: आरा जंक्शन पर भीड़ हो जाएगी कम, रेलवे ने बनाया धांसू प्लान; यात्रियों की टेंशन होगी दूर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।