Rohtas News: मजदूर के बेटे ने बिहार बोर्ड रिजल्ट में लहराया परचम, बताया अपना अगला टारगेट; पिता हुए भावुक
रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के समहुता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र सुनील कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में बिहार में नौवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 500 में से 481 अंक प्राप्त किए हैं। सुनील आगे पढ़ाई कर वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। विद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें माल्यार्पण और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। सुनील के पिता इस दौरान भावुक हो गए।
संवाद सूत्र, करगहर (रोहतास)। Rohtas News: रोहतास के करगहर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समहुता के अनुसूचित जाति छात्र सुनील कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में नौवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों ने सुनील को माल्यार्पण के साथ मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
आगे पढ़कर वैज्ञानिक बनना चाहता है सुनील
इसे लेकर शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के बीच खुशी का माहौल है। प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के अनुसार इस स्कूल से अब तक कोई भी छात्र इतना अंक नहीं लाया था। शिक्षकों ने बताया कि सुनील पूरे विद्यालय में बहुत ही सरल स्वभाव का है। उसने 500 में से 481 अंक प्राप्त किया है। सुनील के अनुसार वह आगे पढ़ाई कर वैज्ञानिक बनना चाहता है।
मजदूर पिता के आंख से बहने लगे आंसू
पुत्र की सफलता की सूचना मिलते ही मजदूरी कर बेटा को पढ़ाने वाले प्रखंड क्षेत्र के मर्दन राय पीपरा गांव निवासी ददन राम व पत्नी रीना देवी की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे। कहा कि कभी नहीं सोचा था कि मेरा बेटा बिहार में नौवां स्थान प्राप्त करेगा।
अब जो भी हो, मजदूरी कर बेटा को वैज्ञानिक बनने का सपना पूरा करूंगा। सुनील को गणित में 100, हिन्दी में 93, संस्कृत में 96, विज्ञान में 78 व सामाजिक विज्ञान में 74 अंक प्राप्त हुए हैं। बधाई देने वालों में प्रखंड प्रमुख रिंकी देवी, पैक्स अध्यक्ष अवध बिहारी राय, मुखिया विभा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पटेल, जदयू प्रदेश सचिव बद्री भगत समेत कई लोग शामिल हैं।
गया के परैया प्रखंड में खुशी का माहौल
गया के परैया प्रखंड में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आने के बाद हर्ष का माहौल है। परैयाखुर्द निवासी सीताराम प्रजापति का पुत्र अमित रंजन कुमार प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक 474 अंक लाकर टॉपर बना। वही परैयाखुर्द के एलआईसी एजेंट पंकज कुमार का पुत्र प्रियांशु कुमार 469 अंक लाकर सेकंड टॉपर बना। दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय स्टूडेंट कोचिंग सेंटर व उत्क्रमित उच्च विद्यालय पार परैया के शिक्षकों को दिया।
सामान्य परिवार से आने वाले दोनों किशोर के माता पिता अपने बेटे की उपलब्धि पर फुले नहीं समा रहे हैं। परैया बाजार स्थित स्टूडेंट कोचिंग सेंटर के छात्रों ने भी मैट्रिक परीक्षा में अपनी प्रतिभा दिखाई है। निदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनके कोचिंग का छात्र अमित रंजन कुमार 474 अंक लाकर प्रखंड टॉपर, प्रियांशु कुमार को 469 अंक लाकर सेकंड टॉपर बना है। साथ ही गुलशन कुमार को 464, मनीष को 458, मौशमी को 451, सुधीर को 440, सुमित को 437, आयुष रंजन को 434, आर्यन को 429 अंक प्राप्त हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।