Rohtas News: रोहतास में इस जगह बनने जा रहा पर्यटन हाट, मिलेंगी खास सुविधाएं; व्यापारियों को होगा फायदा
Rohtas News रोहतास के इंद्रपुरी बराज के पास पर्यटन हाट का निर्माण किया जाएगा जिसकी लागत 25 करोड़ 50 लाख रुपये होगी। इंद्रपुरी बराज अपने निर्माण काल से ही पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है। हाट के निर्माण से पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि होगी। औरंगाबाद की सीमा पर स्थित इंद्रपुरी में सोन नदी पर 1965 में नया बराज का निर्माण किया गया था।

उपेंद्र मिश्र, डेहरी आन-सोन (रोहतास)। Rohtas News: रोहतास के इंद्रपुरी बराज के पास 25 करोड़ 50 लाख 48 हजार रुपये की लागत से पर्यटन हाट का निर्माण कराया जाएगा। राज्य पर्यटन विकास कारपोरेशन लिमिटेड ने हाट के निर्माण के लिए शुक्रवार को निविदा निकाल दी है। पर्यटन हाट के निर्माण में 18 माह लगेगा। सितंबर 2026 तक हाट का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले में प्रगति यात्रा के दौरान इंद्रपुरी बराज के पास पर्यटन हाट का निर्माण कराने की घोषणा की थी। हाट निर्माण की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके निर्माण के लिए इंद्रपुरी बराज के पास दस एकड़ भूमि भी जलसंसाधन विभाग से मिल चुकी है।
स्थानीय उत्पादों को निलेगा नया बाजार
लोक कला को भी मिलेगा प्रोत्साहन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।