Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohtas News: रोहतास में इस जगह बनने जा रहा पर्यटन हाट, मिलेंगी खास सुविधाएं; व्यापारियों को होगा फायदा

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 05:44 PM (IST)

    Rohtas News रोहतास के इंद्रपुरी बराज के पास पर्यटन हाट का निर्माण किया जाएगा जिसकी लागत 25 करोड़ 50 लाख रुपये होगी। इंद्रपुरी बराज अपने निर्माण काल से ही पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है। हाट के निर्माण से पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि होगी। औरंगाबाद की सीमा पर स्थित इंद्रपुरी में सोन नदी पर 1965 में नया बराज का निर्माण किया गया था।

    Hero Image
    रोहतास के इंद्रपुरी बराज के पास बनेगा पर्यटन हब (जागरण)

    उपेंद्र मिश्र, डेहरी आन-सोन (रोहतास)। Rohtas News: रोहतास के इंद्रपुरी बराज के पास 25 करोड़ 50 लाख 48 हजार रुपये की लागत से पर्यटन हाट का निर्माण कराया जाएगा। राज्य पर्यटन विकास कारपोरेशन लिमिटेड ने हाट के निर्माण के लिए शुक्रवार को निविदा निकाल दी है। पर्यटन हाट के निर्माण में 18 माह लगेगा। सितंबर 2026 तक हाट का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले में प्रगति यात्रा के दौरान इंद्रपुरी बराज के पास पर्यटन हाट का निर्माण कराने की घोषणा की थी। हाट निर्माण की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके निर्माण के लिए इंद्रपुरी बराज के पास दस एकड़ भूमि भी जलसंसाधन विभाग से मिल चुकी है।

    इंद्रपुरी बराज अपने निर्माण काल से ही पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है। डेहरी के एनीकट में ब्रिटिश काल मं बने बराज में शिल्ट भर जाने के बाद यहां से छह किलोमीटर दक्षिण रोहतास और औरंगाबाद की सीमा पर स्थित इंद्रपुरी में सोन नदी पर 1965 में नया बराज का निर्माण किया गया था।

    यहां प्रतिवर्ष जिले के अलावा पड़ोसी जिले औरंगाबाद,झारखंड के पलामू और गढ़वा जिले समेत दूर दराज से हजारों सैलानी बराज का दीदार करने और यहां पिकनिक मनाने आते हैं। हाट के निर्माण से पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि होगी।

    स्थानीय उत्पादों को निलेगा नया बाजार 

    पर्यटन हाट के निर्माण से जहां एक तरफ स्थानीय किसानों और कैमूर पहाड़ी के वनवासियों को अपना उत्पाद बेचने के लिए एक नया बड़ा बाजार मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों को रोजगार का भी अवसर प्राप्त होगा।

    लोक कला को भी मिलेगा प्रोत्साहन 

    इसके निर्माण से भोजपुरी समेत अन्य स्थानीय संस्कृति और लोक कला को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार होने के साथ कलाकारों को अपना हुनर दिखाने के साथ रोजगार भी मिलेगा। मिथिला हाट की तर्ज पर निर्मित होने वाले पर्यटन हाट निश्चित तौर पर पर्यटकों का दिल जीतने में सफल साबित होगा।

    ये भी पढ़ें

    Chhapra News: छपरा को ट्रैफिक जाम से मिल जाएगी मुक्ति, रेलवे ने बना लिया धांसू प्लान

    Buxar News: बक्सर के लिए खुशखबरी, यहां बनने जा रही 7 किलोमीटर की सड़क; परेशानी होगी दूर

    comedy show banner