Buxar News: बक्सर के लिए खुशखबरी, यहां बनने जा रही 7 किलोमीटर की सड़क; परेशानी होगी दूर
Buxar News बक्सर के काजीपुर से सुंदरपुर मोड़ भाया बड़का सिंहनपुरा जाने वाले पथ का नवनिर्माण जल्द शुरू होगा। सरकार ने 7.130 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए 498.170 लाख रुपए की मंजूरी दी है। अगले माह से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क कई गांवों के लिए वरदान साबित होगी।
संवाद सहयोगी, सिमरी (बक्सर)। Buxar News: बक्सर के काजीपुर से सुंदरपुर मोड़ भाया बड़का सिंहनपुरा जाने वाले पथ का नवनिर्माण जल्द शुरू होने वाला है। इस सड़क की हालत लंबे समय से जर्जर थी, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब सरकार ने 7.130 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए 498.170 लाख रुपए की मंजूरी दे दी है।
अगले माह से इसके निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क के पुनर्निर्माण, एकौना, दुबौली, बड़का सिंहनपुरा, छोटका सिंहनपुरा और काजीपुर सहित कई अन्य गांवों के लिए वरदान साबित होगा।
यह मार्ग क्षेत्र के विकास की मुख्य कड़ी माना जाता है, लेकिन इसकी जर्जर हालत के कारण न केवल ग्रामीणों के आवागमन में दिक्कतें हो रही थीं, बल्कि क्षेत्र की प्रगति भी प्रभावित थी। पंचायत के मुखिया इम्तियाज अंसारी ने बताया कि वर्षों से इस सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की जा रही थी। अब सरकार की स्वीकृति के बाद क्षेत्रवासियों की उम्मीदें पूरी होंगी।
क्षेत्रीय विकास को मिलेगा बढ़ावा
यह सड़क शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के क्षेत्र में भी महत्चपूर्ण भूमिका निभाएगी। बेहतर सड़क सुविधा मिलने से स्कूली बच्चों, मरीजों और व्यापारियों को सीधा लाभ होगा। अब तक खराब सड़क के कारण ग्रामीणों को शहर जाने में अतिरिक्त समय और पैसे खर्च करने पड़ते थे।
स्थानीय लोगों में खुशी
सड़क के पुनर्निर्माण की मंजूरी मिलने से स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क पुनर्निर्माण के बाद क्षेत्र के संपूर्ण विकास में सहायक होगी। पंचायत प्रतिनिधियों ने तत्काल सड़क पुनर्निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग विभागीय अधिकारियों से किया है, ताकि लोगों को सुरक्षित यात्रा का लाभ मिल सके।
बक्सर के डुमरांव विधानसभा में 114 जर्जर सड़कों का फिर से होगा निर्माण
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र की 114 जर्जर सड़कों के दिन अब फिरेंगे। ग्रामीण कार्य विभाग ने इन सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है, खासकर उन ग्रामीणों में जो वर्षों से इन सड़कों की दुर्दशा से परेशान थे।
इन 114 सड़कों में सबसे महत्वपूर्ण है राष्ट्रीय राजमार्ग 922 (एनएच-922) पर ढकाइच से अकालुपुर होते हुए बीएमपी-4 कार्यालय से कोरानसराय तक जाने वाली जर्जर सड़क का पुनर्निर्माण। इस सड़क के बनने से डुमरांव अनुमंडल को कई महत्वपूर्ण फायदे होंगे।
यह सड़क एनएच-922 से पटना और आरा की तरफ से अनुमंडल मुख्यालय, कोरानसराय और नावानगर जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ा राहत मार्ग साबित होगी। डुमरांव नहर शाखा के किनारे लगभग साढ़े तेरह फीट चौड़ी इस सड़क के निर्माण से शहर में जाम की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाएगी।
अनुमंडल मुख्यालय और बीएमपी-4 में कार्यरत पुलिस अधिकारियों को भी शहर के भीतर की संकरी सड़कों से होकर गुजरने की मजबूरी से निजात मिलेगी।
ये भी पढ़ें
Bihar Jamin Survey: बिहार के इस जिले के जमीन मालिकों की टेंशन खत्म, जमाबंदी को लेकर मिल गई बड़ी राहत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।