Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhapra News: छपरा को ट्रैफिक जाम से मिल जाएगी मुक्ति, रेलवे ने बना लिया धांसू प्लान

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 04:04 PM (IST)

    Chhapra News छपरा शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए चार रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। रेलवे ने एनओसी जारी कर दिया है जिससे निर्माण कार्य में तेजी आएगी। जगदम ढ़ाला गड़खा ढ़ाला रामनगर ढ़ाला और भिखारी ठाकुर रेलवे ढाला पर इन आरओबी का निर्माण किया जाएगा। इन ओवरब्रिज के बन जाने से यातायात सुचारू हो जाएगा।

    Hero Image
    छपरा में 4 रेलवे ओवरब्रिज का होगा निर्माण (जागरण)

    प्रवीण, छपरा। Chhapra News: छपरा शहर में लंबे समय से जारी ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वर्षों से लंबित चार रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। रेलवे ने इन पुलों के निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी कर दिया है, जिससे अब निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद है। इसका निर्माण भी रेलवे के द्वारा ही कराया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के जगदम ढ़ाला, गड़खा ढ़ाला, रामनगर ढ़ाला और भिखारी ठाकुर रेलवे ढाला पर इन आरओबी का निर्माण किया जाएगा। इन स्थानों पर रेलवे फाटक बंद होने के कारण आए दिन लंबा जाम लगता था, जिससे आम जनता को काफी परेशानी होती थी।

    मुख्यमंत्री की घोषणा से आई तेजी 

    छपरा में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या को देखते हुए लंबे समय से ओवरब्रिज निर्माण की मांग की जा रही थी। हालांकि, कई बैठकों के बावजूद इस पर ठोस निर्णय नहीं हो पा रहा था, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान इन चारों पुलों के निर्माण की घोषणा की। इसके बाद पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) ने पुलों के लिए बजट तैयार कर निविदा प्रक्रिया भी शुरू कर दिया था।

     रेलवे कराएगा निर्माण 

    चूंकि सभी चारों पुल रेलवे की भूमि पर बनाए जाने हैं, इसलिए रेलवे से अनुमति आवश्यक थी। अब जब रेलवे ने एनओसी दे दिया है, तो यह स्पष्ट हो गया है कि पुलों का निर्माण रेलवे की देखरेख में ही होगा।

     क्या रेलवे बनाएगा नया डीपीआर?

    अब सवाल यह उठ रहा है कि रेलवे स्वयं विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करेगा या जिला प्रशासन (आरसीडी) द्वारा पहले से तैयार डीपीआर और अनुमानित बजट के आधार पर ही निर्माण होगा। हालांकि, रेलवे की मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने की संभावना है।

    यातायात होगा सुगम, जाम से मिलेगी मुक्ति\\B

    इन ओवरब्रिज के बन जाने से शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात सुचारू हो जाएगा। विशेष रूप से रेलवे फाटकों के कारण लगने वाले भारी जाम से लोगों को राहत मिलेगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

    जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन की भूमिका 

    इस परियोजना को मंजूरी दिलाने में सांसद राजीव प्रताप रुडी व अन्य नेताओं और जिला अधिकारी अमन समीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनके निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप वर्षों बाद इस महत्वपूर्ण परियोजना को स्वीकृति मिली है।

    अब जब रेलवे से मंजूरी मिल चुकी है, तो उम्मीद है कि निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और निर्धारित समय सीमा में पूरा भी किया जाएगा। इससे छपरा की ट्रैफिक व्यवस्था को एक नया स्वरूप मिलेगा और शहरवासियों को राहत मिलेगी।

    अब चारों आरओबी पुलों का निर्माण पुल निगम निर्माण के बजाय रेलवे द्वारा ही कराया जाएगा। इसकी सभी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। रेलवे से मंजूरी भी मिल गई है। कृष्ण कुमार,वरीय परियोजना अभियंता, छपरा

    ये भी पढ़ें

    Bihar Bijli: बिहार में खत्म होगी बिजली की टेंशन! 262 नए पावर सब-स्टेशन और 10 ग्रिड का होगा निर्माण

    Expressway: बिहार के इस जिले की हो गई चांदी, इस रूट से गुजरेगा नया एक्सप्रेस-वे; टोटल लंबाई 244 KM

    comedy show banner