Bihar Bijli: बिहार में खत्म होगी बिजली की टेंशन! 262 नए पावर सब-स्टेशन और 10 ग्रिड का होगा निर्माण
बिहार सरकार ने बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए मिशन मोड में काम शुरू किया है। 262 नए पावर सब-स्टेशन का निर्माण होगा और 41 पावर सब-स्टेशन जल्द पूरे होंगे। राज्य में 62 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए गए हैं। पटना में बेहतर आपूर्ति के लिए 296 करोड़ खर्च होंगे। सौर ऊर्जा उत्पादन भी बढ़ रहा है और किसानों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में बड़े सुधार के लिए नीतीश सरकार ने मिशन मोड में काम करने का फैसला लिया है। बुधवार को ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा में विभागीय बजट पर हुई चर्चा के बाद सरकार का पक्ष रखते हुए राज्य में 262 नए पावर सब-स्टेशन का निर्माण की घोषणा की।
उन्होंने सदन में कहा कि बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में व्यापक सुधार लाने को विशेष कार्य योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। मिशन मोड के तहत 41 नए पावर सब-स्टेशन का काम जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा, जबकि राज्य में 117 नए पावर सब-स्टेशन का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। 104 नए पावर सब-स्टेशन का निर्माण हेतु स्वीकृति प्रक्रियाधीन है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान 10 ग्रिड निर्माण की घोषणा की है। ये ग्रिड का निर्माण भी जल्द शुरू कराया जाएगा। इसके निर्माण होने से आने वाले समय में बिहार में ग्रिड की कुल संख्या 195 हो जाएगी।
सरकार के उत्तर के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन में ऊर्जा विभाग के 13,484 करोड़ 35 लाख 17 हजार रुपये का बजट पारित किया।
राजधानी पटना में बेहतर बिजली देने को 296 करोड़ होंगे खर्च
ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार के लिए आरडीएसएस (पुनरोत्थान वितरण क्षेत्र योजना) के तहत 7305 करोड़ खर्च किए जाएंगे। केवल राजधानी पटना में बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए 296 करोड़ खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। अब तक 5.81 लाख किसानों को कनेक्शन दिया जा चुका है।
सितंबर 2026 तक 8.40 लाख किसानों को बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। आमलोगों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार 15 हजार 343 करोड़ अनुदान देकर सस्ती बिजली दे रही है। बिजली कंपनी के मुनाफा में आने के कारण 15 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती की गई। सर्वोच्च न्यायालय की स्वीकृति मिलने पर ही बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग रहा है। कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है।
11,383 सरकारी भवनों से 100 मेगावाट सोलर बिजली का उत्पादन
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य में सौर ऊर्जा की दिशा में भी तेजी से काम हो रहे हैं। देश का सबसे बड़ा बैट्री भंडारण सोलर परियोजना लखीसराय के कजरा में निर्माण हो रहा है। राज्य में 11,383 सरकारी भवनों से 100 मेगावाट सोलर बिजली उत्पादित हो रही है। दरभंगा, सुपौल के बाद फुलवरिया में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट बनाया जा रहा है। नहरों के किनारे सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे।
राज्य में 62 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अब तक राज्य में 62 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुके हैं, जो देश में सबसे अधिक है। राज्य के किसानों को 92 प्रतिशत का अनुदान देकर मात्र 55 पैसे यूनिट बिजली आपूर्ति की जा रही है। 2274 कृषि फीडर बन चुके हैं। इससे किसान 10 गुना कम खर्च कर बिजली से खेती कर सकेंगे। कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट प्रणाली लाई जा रही है। इस प्रणाली में उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत करते ही वह संबंधित अधिकारी को प्राप्त हो जाएगा।
इंजीनियर मुख्यमंत्री होने के कारण बिजली क्षेत्र में हुई प्रगति
प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में हुई अभूतपूर्व प्रगति के लिए मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंजीनियर सीएम होने के कारण ही प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में तेजी से प्रगति हुई है। बिहार में विकास के काम हुए हैं, उस पर हमें गर्व है।
बरौनी, कांटी, बाढ़ और नवीनगर से बिजली उत्पादन हो रहा है। तत्कालीन राज्य सरकार की ओर से जमीन नहीं दिए जाने के कारण बाढ़ बिजली घर बनाने में देरी हुई। अब इसकी अंतिम इकाई से भी बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। नवीनगर में नई इकाई बनाने के लिए करार हुआ है। पीरपैंती में 800 मेगावाट की तीन इकाई बनाने के लिए अब तक का सबसे अधिक निजी निवेश होगा।
पत्नी को सीएम बनाने के लिए घुटने टेके
किसी का नाम लिए बगैर राजद पर हमला करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लाश पर बंटवारा होने की बात की जाती थी। लेकिन, जब पत्नी को सीएम बनाने की बारी आई तो कांग्रेस से हाथ मिला लिया और बिहार का बंटवारा किया। घुटने टेक दिए। यह इतिहास है और इसे हर कोई जानता-समझता है।
महत्वपूर्ण जानकारी
- वर्ष 2005 में 17 लाख बिजली उपभोक्ता
- वर्ष 2025 में 2.12 करोड़ उपभोक्ता
- 2005 में 368 पावर सब-स्टेशन
- 2025 में 1263 पावर सब-स्टेशन
- 2005 में 45 ग्रिड
- 2025 में 170 ग्रिड
- 2005 में प्रति व्यक्ति खपत 70 यूनिट खपत
- 2025 में प्रति व्यक्ति 363 यूनिट खपत
- 2005 में 700 मेगावाट उत्पादन
- 2025 में 8850 मेगावाट उत्पादन
ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट मीटिंग में 39 प्रस्तावों में से 38 पर लगी मुहर, भागलपुर-जहानाबाद वालों के लिए खुशखबरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।