Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: माई-बहिन योजना को लेकर राजद-कांग्रेस में घमासान, फॉर्म भरने की एवज में पैसे लेने का आरोप

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 09:34 PM (IST)

    बिहार के रोहतास में चुनावी सरगर्मी तेज है। डेहरी विधानसभा क्षेत्र में राजद और कांग्रेस माई-बहिन योजना के फार्म भरवाने को लेकर आमने-सामने हैं। राजद ने सत्ता में आने पर महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया है। कांग्रेस पर फार्म भरवाने के नाम पर पैसे लेने के आरोप लगे हैं। दोनों दलों के बीच तालमेल की कमी दिख रही है।

    Hero Image
    माई-बहिन योजना को ले राजद-कांग्रेस में घमासान। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, डेहरी आन सोन (रोहतास)। बिहार में चुनावी वर्ष के मद्देनजर राजनीतिक दल मतदाताओं को आकर्षित करने के प्रयास में जुटे हैं। रोहतास जिले के डेहरी विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के राजद और कांग्रेस नेता माई-बहिन योजना के तहत फार्म भरवाने के लिए आमने-सामने आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने गांधी स्मारक में और राजद ने एक होटल में काउंटर खोला है। कांग्रेस के काउंटर पर भीड़ बढ़ रही है, जबकि राजद के काउंटर पर महिलाओं की संख्या कम है।

    चर्चा है कि यह सीट राजद के पास है और कांग्रेस भी दावेदारी करने की तैयारी में है। इस कारण राजद और कांग्रेस के बीच आपसी तालमेल का अभाव दिख रहा है।

    राजद ने सत्ता में आने पर माई-बहिन योजना के तहत प्रत्येक महिला को प्रतिमाह 2500 रुपये देने का वादा किया है। दोनों दल अलग-अलग स्थानों पर फार्म भरवा रहे हैं, जिससे महिलाएं लाभ प्राप्त करने के लिए उत्सुक हैं।

    पैसे लेकर फॉर्म भरवाने का आरोप

    राजद के स्थानीय विधायक फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि यह योजना उनकी पार्टी की है और कांग्रेस द्वारा गलत तरीके से फार्म भरवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके होटल में फार्म भरने के लिए दस काउंटर खोले गए हैं, जहां कोई राशि नहीं ली जा रही है।

    कांग्रेस के काउंटर पर सीमावर्ती औरंगाबाद जिले के बारुण और नवीनगर प्रखंड की महिलाएं आ रही हैं। बारुण प्रखंड के हसनपुरा गांव से आई गीता देवी और डेहरी की साजिया प्रवीण ने बताया कि माई-बहिन योजना का लाभ लेने के लिए उनसे आधार कार्ड, पासबुक, मोबाइल नंबर की फोटो प्रति और फार्म के एवज में 100 रुपये तक लिए जा रहे हैं।

    कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि उन्हें पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा डेहरी प्रखंड में फार्म भरवाने की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक दोनों प्रखंडों में 30,000 से अधिक महिलाओं ने फार्म जमा किया है।

    कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश पर पूरे बिहार में फार्म भरे जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की अगली सरकार बनेगी। आईटी सेल के दो सदस्यों को तैनात किया गया है, और यदि किसी कार्यकर्ता पर आरोप सिद्ध होते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में भरी हुंकार, कार्यकर्ताओं को बताया 'राजद' का मतलब

    यह भी पढ़ें- Bihar Election: ओवैसी बिगाड़ सकते हैं INDI अलायंस का खेल, AIMIM के इस कदम से वोटों में बिखराव तय