Move to Jagran APP

Ranchi Varanasi Vande Bharat: रांची-वाराणसी वंदे भारत का परिचालन शुरू, इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन, जानिए टाइमटेबल

रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। अप में यह ट्रेन रांची से सुबह 05.10 में खुलकर सासाराम 11.03 में पहुंची। जबकि डाउन में शाम 04.05 में खुलकर 05.48 में सासाराम जंक्शन पर पहुंचेगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन का किराया 1390 से 2600 रुपये होगा। गुरुवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन रांची से वाराणसी के बीच यह ट्रेन चलेगी।

By dhanjay kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Mon, 18 Mar 2024 03:58 PM (IST)Updated: Mon, 18 Mar 2024 03:58 PM (IST)
रांची-वाराणसी वंदे भारत का परिचालन शुरू, इन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन, जानिए टाइमटेबल

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। Ranchi Varanasi Vande Bharat Train रांची से वाराणसी तक चलने वाली ट्रेन संख्या 20887 / 20888 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन सोमवार से शुरू हो गया। अप में यह ट्रेन रांची से सुबह 05.10 में खुलकर सासाराम 11.03 में पहुंची। जबकि डाउन में शाम 04.05 में खुलकर 05.48 में सासाराम जंक्शन पर पहुंचेगी।

loksabha election banner

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन का किराया 1390 से 2600 रुपये होगा। ट्रेन नंबर 20887 सुबह 5.10 बजे रांची से रवाना हुई, जो 11.03 बजे सासाराम पहुंची, जहां दो मिनट रुकने के बाद दोपहर 01.00 बजे वाराणसी पहुंची।

वाराणसी से रांची का टाइमटेबल

वहीं, ट्रेन नंबर 20888 वाराणसी से शाम 04.05 बजे खुलेगी, जो शाम 05.48 बजे सासाराम पहुंचेगी, जहां दो मिनट रुकने के बाद रात 11.55 में रांची पहुंचेगी। ट्रेन छह घंटे 20 मिनट में 481 किमी की दूरी तय करेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

ट्रेन का ठहराव मूरी, बोकारो स्टील सिटी, कोडरमा, गया, सासाराम और पंडित दीन दयाल स्टेशन पर होगा। गुरुवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन रांची से वाराणसी के बीच यह ट्रेन चलेगी।

बता दें कि इस ट्रेन की शुरुआत 12 मार्च से हुई थी। गया व डीडीयू के बीच सिर्फ सासाराम जंक्शन पर ट्रेन का ठहराव दिया गया था। सासाराम से यात्रा करने पर बनारस के लिए यात्रियों को सीसी किराया 685 जबकि ईसी में 1145 तथा रांची के लिए सीसी 1240 तथा ईसी में 2240 रुपये किराया देना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- Patna Lucknow Vande Bharat: पटना-लखनऊ वंदे भारत का रूट, समय और किराया... एक क्लिक में सबकुछ जानिए

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Ticket Price: पटना-लखनऊ वंदे भारत का कितना है किराया? सीट कैटेगरी के हिसाब से पूरी डिटेल जानिए


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.