Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Ticket Price: पटना-लखनऊ वंदे भारत का कितना है किराया? सीट कैटेगरी के हिसाब से पूरी डिटेल जानिए

    Updated: Thu, 14 Mar 2024 04:39 PM (IST)

    एसी चेयरकार में बक्सर से इस ट्रेन का सफर करने पर गोमतीनगर के लिए 1305 अयोध्या के लिए 890 डीडीयू के लिए 550 वाराणसी के लिए 580 आरा के लिए 440 और पटना जंक्शन के लिए 475 रुपए देने होंगे। एग्जीक्यूटिव क्लास में बक्सर से गोमतीनगर के लिए 2320 अयोध्या का 1670 डीडीयू का 980 वाराणसी का 1045 आरा का 825 और पटना का 915 रुपए किराया लगेगा।

    Hero Image
    पटना-लखनऊ वंदे भारत का कितना है किराया? सीट कैटेगरी के हिसाब से पूरी डिटेल जानिए

    जागरण संवाददाता, बक्सर। Patna Lucknow Vande Bharat Fare पटना-गोमतीनगर (लखनऊ) वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया और परिचालन का दिन तय हो गया है। यह ट्रेन 18 मार्च को अपनी पहली औपचारिक यात्रा शुरू करेगी। इसमें दो तरह के कोच हैं। पहला एसी चेयरकार और दूसरा एग्जीक्यूटिव क्लास।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • एसी चेयरकार में बक्सर से इस ट्रेन का सफर करने पर गोमतीनगर के लिए 1305, अयोध्या के लिए 890, डीडीयू के लिए 550, वाराणसी के लिए 580, आरा के लिए 440 और पटना जंक्शन के लिए 475 रुपए देने होंगे।
    • एग्जीक्यूटिव क्लास में बक्सर से गोमतीनगर के लिए 2320, अयोध्या के लिए 1670, डीडीयू के लिए 980, वाराणसी के लिए 1045, आरा के लिए 825 और पटना जंक्शन के लिए 915 रुपए किराया लगेगा।

    अगर इसके किराए की तुलना वाराणसी से पटना के बीच चलने वाली जनशताब्दी से करें, तो बक्सर से पटना और वाराणसी के लिए एसी चेयरकार का किराया क्रमश: 325 और 320 रुपए है।

    पटना से इस ट्रेन का किराया चेयरकार और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए लखनऊ तक 1540 और 2765, अयोध्या तक 1090 और 2060, वाराणसी तक 795 और 1455, डीडीयू तक 765 और 1405, बक्सर तक 475 और 915, आरा तक 380 और 705 है।

    ऑनलाइन बुकिंग पड़ेगी महंगी

    वंदे भारत के इस किराए में कैटरिंग चार्ज भी शामिल है। इसके अंतर्गत आपको नाश्ता, चाय और दोपहर का भोजन आदि दूरी और समय के अनुसार मिलेगा। अगर आप टिकट की बुकिंग रेलवे काउंटर की बजाय किसी ऑनलाइन एप या वेबसाइट से करते हैं, तो वह वेबसाइट और आपका बैंक दोनों ही सुविधा शुल्क चार्ज कर सकते हैं। यह 50 से 70 रुपए तक महंगा भी पड़ सकता है।

    बिना कैटरिंग के मिलेगा सस्ता टिकट अगर आप ट्रेन में रेलवे की ओर से खाना नहीं चाहते हैं, तो आप बिना कैटरिंग के भी टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको रेलवे काउंटर पर बताना होगा। अथवा आनलाइन बुकिंग में नो फूड का ऑप्शन चुनना होगा। बिना कैटरिंग चार्ज के बक्सर से अयोध्या धाम की यात्रा के लिए 765 रुपए देने होंगे। बक्सर से लखनऊ के लिए यह किराया घटकर 965 रुपए रह जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Patna Lucknow Vande Bharat: पटना-लखनऊ वंदे भारत का रूट, समय और किराया... एक क्लिक में सबकुछ जानिए

    ये भी पढ़ें- पटना से न्यू जलपाईगुड़ी और लखनऊ जाने वाली Vande Bharat Train का किराया, रूट और समय...यहां जानिए पूरी डिटेल