Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना से न्यू जलपाईगुड़ी और लखनऊ जाने वाली Vande Bharat Train का किराया, रूट और समय...यहां जानिए पूरी डिटेल

    PM मोदी ने मंगलवार को पटना से गोमतीनगर और पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच नई वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन की हरी झंडी दिखाई थी। पटना से न्यू जलपाई गुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन गुरुवार से शुरू होगा। पटना से गोमतीनगर वाया अयोध्या चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 18 मार्च से शुरू होगा।

    By Chandra Shekhar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 13 Mar 2024 09:52 PM (IST)
    Hero Image
    आज से न्यू जलपाई गुड़ी के लिए वंदे भारत ट्रेन का होगा नियमित परिचालन शुरू। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को पटना से गोमतीनगर व पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच नई वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन की हरी झंडी दिखाई गई थी। पटना से न्यू जलपाई गुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन गुरुवार से शुरू हो जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पटना से गोमतीनगर वाया अयोध्या चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 18 मार्च से शुरू किया जाएगा। दोनों ट्रेनों का उद्घाटन रन हो चुका है। पूर्व मध्य रेल की ओर से दोनों वंदे भारत ट्रेनों का किराया बुधवार की देर शाम को जारी कर दिया गया है।

    पटना से गोमतीनगर जाने का किराया चेयरकार में 1540 रुपये होगा जबकि न्यू जलपाई गुड़ी जाने के लिए चेयरकार का किराया 1550 रुपये होगा। एक्सक्यूटिव श्रेणी के लिए पटना से गोमतीनगर का किराया 2765 रुपये होगा। पटना से न्यू जलपाई गुड़ी का किराया 2670 रुपये होगा। रेलवे की ओर से इन ट्रेनों में बुकिंग की सेवा भी शुरू हो गई है।

    रेल अधिकारियों की मानें तो, पटना से न्यू जलपाई गुड़ी के बीच नियमित ट्रेन का परिचालन 14 मार्च से शुरू होगा जबकि पटना से गोमतीनगर जाने वाली वंदे भारत का नियमित परिचालन 18 मार्च से होगा।

    दोनों ट्रेनों का उद्घाटन रन किया जा चुका है। पटना से गोमतीनगर वंदे भारत का परिचालन शुक्रवार को छोड़कर अन्य छह दिनों में होगा जबकि न्यूजलपाईगुड़ी जाने वाली वंदे भारत मंगलवार को छोड़कर अन्य सभी दिनों में होगा।

    पटना से न्यू जलपाई गुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी

    गाड़ी संख्या 22233 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जल पाईगुड़ी से गुरुवार की सुबह 05.15 बजे खुलकर 06.15 बजे किशनगंज, 07.45 बजे कटिहार, 08.35 बजे नवगछिया, 09.30 बजे खगड़िया, 09.58 बजे बेगूसराय, 11.43 बजे पटना साहिब रूकते हुए दोपहर 12.10 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

    वापसी में गाड़ी सं. 22234 पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जं. से दोपहर 1.00 बजे खुलकर 1.12 बजे पटना साहिब, शाम 3.18 बजे बेगूसराय, 3.48 बजे खगड़िया, शाम 4.33 बजे नवगछिया, शाम 5.35 बजे कटिहार, 6.44 बजे किशनगंज रूकते हुए रात 8.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

    पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस

    कहां से कहां तक  एग्जीक्यूटिव क्लास

    चेयर कार

    पटना से गोमतीनगर  2765 1540
    पटना से अयोध्या 2060 1090
    पटना से बनारस 1455 795
    पटना से डीडीयू  1405 765
    पटना से बक्सर 915 475
    पटना से आरा 750 380

    पटना-न्यूजलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस

    कहां से कहां तक एग्जीक्यूटिव क्लास चेयर कार
    पटना से न्यू जलपाई गुड़ी 2670 1550
    पटना से किशनगंज 2145 1195

    पटना से कटिहार

    1835 1040

    यह भी पढ़ें: 'आपका बेटा दुष्कर्म में पकड़ाया है, पैसे भेजो वरना...' ऐसा कॉल आए तो तुरंत करें ये काम, नहीं तो लगेगी लाखों की चपत

    पटना सिविल कोर्ट में बड़ा हादसा, ट्रांसफार्मर फटने से आधा दर्जन लोग बुरी तरह झुलसे, एक वकील की मौत