Move to Jagran APP

पटना से न्यू जलपाईगुड़ी और लखनऊ जाने वाली Vande Bharat Train का किराया, रूट और समय...यहां जानिए पूरी डिटेल

PM मोदी ने मंगलवार को पटना से गोमतीनगर और पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच नई वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन की हरी झंडी दिखाई थी। पटना से न्यू जलपाई गुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन गुरुवार से शुरू होगा। पटना से गोमतीनगर वाया अयोध्या चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 18 मार्च से शुरू होगा।

By Chandra Shekhar Edited By: Mohit Tripathi Published: Wed, 13 Mar 2024 09:52 PM (IST)Updated: Wed, 13 Mar 2024 09:52 PM (IST)
आज से न्यू जलपाई गुड़ी के लिए वंदे भारत ट्रेन का होगा नियमित परिचालन शुरू। (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को पटना से गोमतीनगर व पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच नई वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन की हरी झंडी दिखाई गई थी। पटना से न्यू जलपाई गुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन गुरुवार से शुरू हो जाएगा। 

loksabha election banner

वहीं, पटना से गोमतीनगर वाया अयोध्या चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 18 मार्च से शुरू किया जाएगा। दोनों ट्रेनों का उद्घाटन रन हो चुका है। पूर्व मध्य रेल की ओर से दोनों वंदे भारत ट्रेनों का किराया बुधवार की देर शाम को जारी कर दिया गया है।

पटना से गोमतीनगर जाने का किराया चेयरकार में 1540 रुपये होगा जबकि न्यू जलपाई गुड़ी जाने के लिए चेयरकार का किराया 1550 रुपये होगा। एक्सक्यूटिव श्रेणी के लिए पटना से गोमतीनगर का किराया 2765 रुपये होगा। पटना से न्यू जलपाई गुड़ी का किराया 2670 रुपये होगा। रेलवे की ओर से इन ट्रेनों में बुकिंग की सेवा भी शुरू हो गई है।

रेल अधिकारियों की मानें तो, पटना से न्यू जलपाई गुड़ी के बीच नियमित ट्रेन का परिचालन 14 मार्च से शुरू होगा जबकि पटना से गोमतीनगर जाने वाली वंदे भारत का नियमित परिचालन 18 मार्च से होगा।

दोनों ट्रेनों का उद्घाटन रन किया जा चुका है। पटना से गोमतीनगर वंदे भारत का परिचालन शुक्रवार को छोड़कर अन्य छह दिनों में होगा जबकि न्यूजलपाईगुड़ी जाने वाली वंदे भारत मंगलवार को छोड़कर अन्य सभी दिनों में होगा।

पटना से न्यू जलपाई गुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी

गाड़ी संख्या 22233 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जल पाईगुड़ी से गुरुवार की सुबह 05.15 बजे खुलकर 06.15 बजे किशनगंज, 07.45 बजे कटिहार, 08.35 बजे नवगछिया, 09.30 बजे खगड़िया, 09.58 बजे बेगूसराय, 11.43 बजे पटना साहिब रूकते हुए दोपहर 12.10 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी सं. 22234 पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जं. से दोपहर 1.00 बजे खुलकर 1.12 बजे पटना साहिब, शाम 3.18 बजे बेगूसराय, 3.48 बजे खगड़िया, शाम 4.33 बजे नवगछिया, शाम 5.35 बजे कटिहार, 6.44 बजे किशनगंज रूकते हुए रात 8.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस

कहां से कहां तक  एग्जीक्यूटिव क्लास

चेयर कार

पटना से गोमतीनगर  2765 1540
पटना से अयोध्या 2060 1090
पटना से बनारस 1455 795
पटना से डीडीयू  1405 765
पटना से बक्सर 915 475
पटना से आरा 750 380

पटना-न्यूजलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस

कहां से कहां तक एग्जीक्यूटिव क्लास चेयर कार
पटना से न्यू जलपाई गुड़ी 2670 1550
पटना से किशनगंज 2145 1195

पटना से कटिहार

1835 1040

यह भी पढ़ें: 'आपका बेटा दुष्कर्म में पकड़ाया है, पैसे भेजो वरना...' ऐसा कॉल आए तो तुरंत करें ये काम, नहीं तो लगेगी लाखों की चपत

पटना सिविल कोर्ट में बड़ा हादसा, ट्रांसफार्मर फटने से आधा दर्जन लोग बुरी तरह झुलसे, एक वकील की मौत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.