Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohtas News: रोहतास में ज्वेलरी कारोबारी की गोली मारकर हत्या, गहने से भरा बैग ले भागे लुटेरे

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 11:25 PM (IST)

    रोहतास के बिक्रमगंज में दिनारा थाना क्षेत्र के गंज और भड़सरा गांव के बीच अपराधियों ने एक आभूषण व्यवसायी प्रिंस वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रिंस भड़सरा बाजार में अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तभी उन पर हमला हुआ। पुलिस लूट और पारिवारिक विवाद दोनों कोणों से जांच कर रही है। मृतक की पत्नी ने पारिवारिक विवाद में हत्या का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    आभूषण व्यवसाई की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या। (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, दिनारा (रोहतास)। दिनारा थाना क्षेत्र के गंज और भड़सरा गांव के बीच सड़क किनारे रविवार की रात एक आभूषण व्यवसायी की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी।

    मृतक प्रिंस वर्मा 45 वर्ष गंज गांव निवासी कामेश्वर प्रसाद के पुत्र थे। अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब वे भड़सरा बाजार स्थित अपनी ज्वेलरी दुकान बंद कर बाइक से गांव जा रहे थे।

    तभी तीन मुहान के पास पीछे से अपाचे बाइक से तीन अपराधी पहुंचे और उनके आभूषण भरा बैग छीनने लगे। जब व्यवसायी ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी और बैग लेकर भाग गए।

    घटना के बाद घायल व्यवसायी को स्थानीय लोग दिनारा पीएचसी ला रहे थे, इसी दौरान उनकी मौत हो गई। व्यवसायी के पेट और सीने में दो गोली लगी है। घटना की सूचना पाकर बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय और दिनारा की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीपीओ ने बताया कि अभी लूट के मामले की स्पष्ट जानकारी स्वजन नहीं दे रहे हैं। शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि हत्या के ही उद्देश्य से व्यवसायी को गोली मारी गई है। व्यवसायी के साथ कुछ लोगों का आपसी विवाद भी चल रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। शीघ्र ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

    एसपी रौशन कुमार भी घटनास्थल के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी ममता देवी ने पारिवारिक विवाद में हत्या का आरोप लगाया है। लूट की बात अभी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। तीन नजदीकी लोगों पर हत्या कराने की बात कही है।

    बताया जाता है कि किसी मामले में प्रिंस वर्मा गवाह भी थे, जिसके लिए उन्हें पूर्व में धमकी भी मिली थी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें-

    Vande Bharat Express: पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन में नाश्ते में मिला कीड़ा, यात्रियों ने किया हंगामा

    Ara News: आरा में पिस्टल लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस जांच में लाइसेंस निकला फर्जी; रांची में भी दर्ज हुआ केस