Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैमूर की पहाड़ियों में बसे गांवों के लिए खुशखबरी! ससुराल जाने वाली बेटियों के चेहरे पर दिखेगी मुस्कान

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 05:15 PM (IST)

    रोहतास के चेनारी प्रखंड में कैमूर पहाड़ी के पास बसे गांवों के लिए खुशखबरी है। वन मंत्री सुनील कुमार ने भरारी घाट वन पथ के उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया है। इससे औरैया समेत चार गांवों की बहू-बेटियों का मायका-ससुराल आना-जाना आसान होगा। अबतक दुर्गम उबड़-खाबड़ पहाड़ी रास्तों से कोसों पैदल आने-जाने को मजबूर बहू-बेटियों को अब अच्छी सड़क नसीब होगी। सड़क बनने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

    Hero Image
    कैमूर पहाड़ी के पास बसे गांवों के लिए खुशखबरी। (जागरण)

    धनंजय पाठक, सासाराम (रोहतास)। चेनारी प्रखंड के कैमूर पहाड़ी की तलहटी में बसे औरैया समेत चार गांवों की पहाड़ी गांवों में रहने वाली बहू-बेटियों को लग्जरी गाड़ी से मायका-ससुराल आने-जाने का अरमान जल्द पूरा होने वाला है।

    इन गांवों की तस्वीर जल्द बदलने वाली है। अबतक दुर्गम उबड़ खाबड़ पहाड़ी रास्तों से कोसों पैदल आने-जाने को मजबूर बहू-बेटियों को अब अच्छी सड़क नसीब होगी।

    राज्य के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार द्वारा भरारी घाट वन पथ उन्नयन कार्य का शिलान्यास किए जाने के बाद इस क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है। वन पथ के उन्नयन कराने के निर्णय से वनवासियों के गौरवमयी इतिहास को जानने समझने का अवसर प्रदान होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहती हैं महिलाएं 

    बसगितिया कुंवर, रामदुलारी देवी, चानो देवी, चंपा देवी कहती हैं कि उन्हें 30 वर्षों से यह इच्छा थी कि वे भी अपने मायके और ससुराल गाड़ी से आए जाएं। बेटी की विदाई भी कार मोटर पर बिठाकर करें। सड़क नहीं रहने से बेटियों की पढ़ाई भी बीच में ही छूट जाती है।

    जिससे अच्छे घरों में शादी ब्याह भी नहीं हो पा रहा है। अब सड़क बन जाए तो उनका सपना भी पूरा होगा।

    रोजगार के साथ आएगी खुशहाली 

    सड़क नहीं होने के कारण पनारी घाट के रास्ते औरैया, भुरकुरा, कुसुम्हा, मरपा जैसे गांव के लोगो को बड़े-बड़े पत्थर वाले पगडंडी का सफर तय करना मजबूरी है। यही वजह है कि सुखी-संपन्न इलाके के लोग अपनी बेटी की शादी इन गांवों में करने से परहेज करते हैं।

    आवागमन सुविधा सुव्यवस्थित हो जाने के बाद उनके यहां भी समृद्धि आने लगेगी। गुप्ताधाम और ईको टूरिज्म के रूप में विकसित दुर्गावती जलाशय से यहां के लोगों को सीधा जुड़ने का मौका मिलेगा।

    कैमूर पहाड़ी की तलहटी में बसे इन गांवों में आवागमन व्यवस्था सुदृढ़ होने के बाद रोजगार के अवसर प्रदान होंगे, जिससे इलाके के लोगों में खुशहाली भी आएगी।

    कहते हैं अधिकारी

    भरारी घाट वन पथ के पूरी तरह से बन जाने के बाद औरैया, भुड़कुड़ा समेत चार गांवों में आवागमन आसान हो जाएगा। दुर्गावती जलाशय और गुप्ताधाम होने की वजह से वन विभाग इस इलाके को ईको टूरिज्म के रूप विकसित करने का निर्णय लिया है। अस्तित्व खो चुके पथों का जीर्णोद्धार करा लोगों को आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। इससे क्षेत्र में खुशहाली भी आएगी। मनीष कुमार वर्मा, डीएफओ, रोहतास

    यह भी पढ़ें-

    Madhubani News: बेनीपट्टी के लोगों के लिए खुशखबरी, 13 करोड़ की लागत से इन 3 जगहों पर बनेंगे पुल

    PM Awas Yojana: कैमूर में 1235 लोगों को मिलेगा पीएम आवास, 24 अप्रैल को खाते में आएगी पहली किस्त

    comedy show banner
    comedy show banner