कैमूर की पहाड़ियों में बसे गांवों के लिए खुशखबरी! ससुराल जाने वाली बेटियों के चेहरे पर दिखेगी मुस्कान
रोहतास के चेनारी प्रखंड में कैमूर पहाड़ी के पास बसे गांवों के लिए खुशखबरी है। वन मंत्री सुनील कुमार ने भरारी घाट वन पथ के उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया है। इससे औरैया समेत चार गांवों की बहू-बेटियों का मायका-ससुराल आना-जाना आसान होगा। अबतक दुर्गम उबड़-खाबड़ पहाड़ी रास्तों से कोसों पैदल आने-जाने को मजबूर बहू-बेटियों को अब अच्छी सड़क नसीब होगी। सड़क बनने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

धनंजय पाठक, सासाराम (रोहतास)। चेनारी प्रखंड के कैमूर पहाड़ी की तलहटी में बसे औरैया समेत चार गांवों की पहाड़ी गांवों में रहने वाली बहू-बेटियों को लग्जरी गाड़ी से मायका-ससुराल आने-जाने का अरमान जल्द पूरा होने वाला है।
इन गांवों की तस्वीर जल्द बदलने वाली है। अबतक दुर्गम उबड़ खाबड़ पहाड़ी रास्तों से कोसों पैदल आने-जाने को मजबूर बहू-बेटियों को अब अच्छी सड़क नसीब होगी।
कहती हैं महिलाएं
रोजगार के साथ आएगी खुशहाली
कहते हैं अधिकारी
भरारी घाट वन पथ के पूरी तरह से बन जाने के बाद औरैया, भुड़कुड़ा समेत चार गांवों में आवागमन आसान हो जाएगा। दुर्गावती जलाशय और गुप्ताधाम होने की वजह से वन विभाग इस इलाके को ईको टूरिज्म के रूप विकसित करने का निर्णय लिया है। अस्तित्व खो चुके पथों का जीर्णोद्धार करा लोगों को आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। इससे क्षेत्र में खुशहाली भी आएगी। - मनीष कुमार वर्मा, डीएफओ, रोहतास
यह भी पढ़ें-
Madhubani News: बेनीपट्टी के लोगों के लिए खुशखबरी, 13 करोड़ की लागत से इन 3 जगहों पर बनेंगे पुल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।