Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana: कैमूर में 1235 लोगों को मिलेगा पीएम आवास, 24 अप्रैल को खाते में आएगी पहली किस्त

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 03:08 PM (IST)

    PM Awas Yojana कैमूर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना घर विहीन लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रही है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1235 आवास बनाने का लक्ष ...और पढ़ें

    Hero Image
    जिले में 1235 लोगों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भभुआ। जिले में घर विहीन लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान साबित हो रही है। इस योजना से हर साल घर विहीन लोगों का अपना आशियाना हो जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए 1235 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रखंडवार मिले लक्ष्य के अंतर्गत 1092 आवास को बनाने के लिए स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इस संबंध में एमआईएस पदाधिकारी सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि जिले को वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री आवास 1235 आवास को बनाने के लिए विभाग से लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

    जिसमें सबसे अधिक आवास चैनपुर प्रखंड में 543 आवास बनाए जाएंगे। जबकि सबसे कम 41 आवास भभुआ प्रखंड क्षेत्र में बनेंगे। जिले के पांच प्रखंडों में एक भी आवास बनाने को लक्ष्य नहीं मिला हुआ है।

    उन्होंने कहा कि स्वीकृति प्राप्त आवास को बनाने के लिए आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के द्वारा आवास बनाने के लिए प्रथम किश्त की राशि उनके बैंक खाता में भेजी जाएगी।

    उन्होंने कहा कि आवास योजना के लिए चयनित लाभुकों को राशि प्रदान करने की सभी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लाभुकों के आधार की जांच का कार्य किया जा रहा है।

    पीएम आवास को जिले को प्रखंडवार मिला लक्ष्य

          प्रखंड - मिला लक्ष्य

    • अधौरा- 00
    • भभुआ- 41
    • भगवानपुर-72
    • चैनपुर-543
    • चांद-458
    • दुर्गावती-00
    • कुदरा-106
    • मोहनिया-00
    • नुआंव-00
    • रामगढ़-00
    • रामपुर-15

    प्रखंडवार स्वीकृति आवास की संख्या-

          प्रखंड - स्वीकृत आवासों की संख्या

    • अधौरा- 00
    • भभुआ-41
    • भगवानपुर-61
    • चैनपुर-504
    • चांद-379
    • दुर्गावती-00
    • कुदरा-100
    • मोहनिया-00
    • नुआंव-00
    • रामगढ़-00
    • रामपुर-7

    प्रखंडवार आधार की जांच किए लाभुकों की संख्या-

            प्रखंड - लाभुकों की संख्या

    • अधौरा- 00
    • भभुआ- 34
    • भगवानपुर-32
    • चैनपुर-140
    • चांद-113
    • दुर्गावती-00
    • कुदरा-4
    • मोहनिया-00
    • नुआंव-00
    • रामगढ़-00
    • रामपुर-4

    यह भी पढ़ें- 

    PM Awas Yojana: बिहार को केंद्र सरकार की एक और सौगात, प्रधानमंत्री आवास योजना की वेटिंग खत्म

    Banka News: बांका में पीएम आवास योजना को लेकर बवाल, राजद-जदयू नेता और आवास सहायक के खिलाफ एक्शन