Madhubani News: बेनीपट्टी के लोगों के लिए खुशखबरी, 13 करोड़ की लागत से इन 3 जगहों पर बनेंगे पुल
बेनीपट्टी में 13 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से ढ़ांगा विशनपुर और डुमरा में तीन उच्च स्तरीय पुलों का निर्माण होगा। भाजपा विधायक विनोद नारायण झा ने ब्रह्मपुरा गांव में श्मशान घाट के विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए इस बात का एलान किया। विधायक झा ने कहा कि इन पुलों के बनने से क्षेत्र का विकास होगा और लोगों को सुविधा मिलेगी।

जागरण संवाददाता, बेनीपट्टी (मधुबनी)। भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने बेनीपट्टी प्रखंड के ब्रहमपुरा गांव में सीएम क्षेत्र विकास योजना के तहत 15 लाख रूपये की लागत से शमशान घाट में प्रतीक्षा शेड, बछराजा नदी पर घाट एवं चाहर दीवारी निर्माण कार्य का उदघाटन किया।
तीन जगहों पर पुल निर्माण को मिली मंजूरी
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बेनीपट्टी प्रखंड में तीन जगहों पर 13 करोड़ 68 लाख रूपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया जाएगा, जिसकी स्वीकृति मिल गई है।
इन जगहों पर बनेगी पुल
ढ़ंगा गांव में पुरानी कमला नदी पर 32 मीटर लंबे पुल का चार करोड़ 50 लाख की लागत से, मकिया से विशनपुर पथ के खिरोई नदी पर 38 मीटर लंबे पुल का चार करोड़ 75 लाख की लागत से और कजरी से अकौर पथ के डुमरा गांव में बछराजा नदी पर 30 मीटर लंबे पुल का चार करोड़ 43 लाख की लागत से निर्माण किया जाएगा।
भाजपा विधायक ने कहा कि ब्रहमपुरा गांव में शमशान घाट में हमने जो प्रयोग किया वह पहला स्थल है। शासन की ओर से कब्रिस्तान की घेराबंदी होती रहती है, लेकिन शमशान घाट की घेराबंदी शुरू हो गई है। शमशान घाट में प्रतीक्षा स्थल, शेड एवं बछराजा नदी पर स्नान के लिए घाट व शमशान घाट की घेराबंदी कराई गई है। हिंदू समाज सामूहिक शमशान घाट में अंतिम संस्कार करते हैं।
बेनीपट्टी विधानसभा से दस हजार लोग होंगे पीएम के कार्यक्रम में शामिल
बाकी जगहों पर पुल निर्माण को सरकार के संज्ञान में लाया गया है। 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी के मधुबनी के विदेश्वर स्थान में पंचायत राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बेनीपट्टी विधानसभा से दस हजार लोग पहुंचेंगे। पीएम मोदी ने मिथिला को बहुत कुछ दिया है। पीएम के आगमन से मिथिला के विकास के लिए काम आगे बढ़ेगा।
राजद विधायक रीतलाल यादव पर साधा निशाना
अभी चुनाव आया नहीं कि राजद के विधायक रीतलाल यादव ने रंगदारी मांगना शुरू कर दिया। सुशासन की सरकार में राजद विधायक अभी जेल में बंद है। बिहार की जनता राजद को सरकार नहीं बनने देगी।
इस अवसर पर बेनीपट्टी मध्य मंडल भाजपा अध्यक्ष चंदन ठाकुर, अड़ेर मंडल भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार मिश्र, ललन कुमार झा, अजय झा, धनेश्वर राम, शिवजी साह, प्रो. मदन कुमार कर्ण, प्रदीप सिंह, अमित कुमार झा, जय सुन्दर मिश्र, पप्पू सिंह, राघव झा, दिलीप साह, राजकुमार पासवान सहित अन्य लोगों ने विचार प्रकट किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।