Muzaffarpur News: 5 करोड़ की लागत से रिपेयर होगा कांटी-मड़वन पथ, जर्जर रोड की मरम्मत को मिली मंजूरी
मुजफ्फरपुर में कांटी-मड़वन पथ की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू होगा। पथ निर्माण विभाग ने 5.32 करोड़ रुपये की लागत से 6.95 किलोमीटर लंबी सड़क को मजबूत करने और बिटुमिनस कार्य करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। जल्द ही एक एजेंसी को यह कार्य सौंपा जाएगा जिसका लक्ष्य दो महीने में काम पूरा करना है। कांटी-मड़वन सड़क परियोजना मुजफ्फरपुर के लिए महत्वपूर्ण है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। कांटी-मड़वन पथ की मरम्मत की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस पर करीब पांच करोड़ 32 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। पथ निर्माण विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब शीघ्र ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
6.95 किलोमीटर लंबे पथ की होगी मरम्मत
पथ निर्माण विभाग-एक को कार्य कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें पथ की मरम्मत, मजबूतीकरण और बिटुमिनस का कार्य किया जाएगा। पथ की कुल लंबाई 6.95 किलोमीटर है।
सर्वे के बाद लिया गया फैसला
पिछले दिनों विभाग की ओर से सर्वे किया गया था। इस दौरान कुछ जगहों पर सड़क जर्जर पाया गया। साथ ही ऊपरी परत भी उखड़ने लगा है। इस कारण इसके मरम्मत की आवश्यकता जताते हुए प्राक्कलन तैयार कर मुख्यालय को स्वीकृति के लिए भेजा गया था।
प्रशासनिक स्वीकृति के बाद जारी हुआ टेंडर
प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर जारी किया गया। इसमें आठ निर्माण एजेंसियों ने भाग लिया। इसमें से तीन एजेंसी को मानक पर खरा नहीं उतरने के कारण उनके आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया।
पांच एजेंसियों ने टेंडर प्रक्रिया में बोली लगाई। अब इन पांच निर्माण एजेंसियों में से एक का चयन किया जाएगा, जिसे सड़क की मरम्मत की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसकी प्रक्रिया मुख्यालय स्तर पर की जा रही है।
एजेंसियों द्वारा सौंपे गए कागजात का भी सत्यापन किया जा रहा है। इसके साथ वित्तीय बीड खोलने की भी प्रक्रिया चल रही है। बताया गया कि दो माह में कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसकी मॉनिटरिंग पथ निर्माण विभाग द्वारा की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।