पुलिस की गोली से हुई युवक की मौत पर सासाराम में बवाल, छावनी में तब्दील हुआ घटनास्थल; सबूत खंगाल रही पुलिस
सासाराम में पुलिस की गोली से युवक की मौत की खबर सामने आने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। मृतक के परिजनों ने यातायात डीएसपी आदिल बिलाल पर गोली मार हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं इस पूरे मामले में एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है साथ ही लोगों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन भी दिया है।

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। नगर निगम कार्यालय के समीप श्रीराम जानकी मंदिर तालाब के पास ट्रैफिक डीएसपी व उनके अंगरक्षकों की मौजूदगी में चली गोली से युवक की मौत हो गई। इसके बाद एसपी रौशन कुमार ने शनिवार को घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच की। घटनास्थल के पास से 10 बाइक, पास में स्थित तालाब व कमरे से लगभग चार बोरी शराब की बोतलें व एक क्षतिग्रस्त एयरगन पुलिस ने जब्त की है।
CCTV फुटेज बरामद
पुलिस ने बाजार से लेकर घटनास्थल के पास तक लगे सीसीटीवी का फुटेज भी बरामद कर लिया है। जिससे यह स्पष्ट हो सके कि गोली किसने व क्यों चलाई है। पूरी तरह से जांच के बाद ही पुलिस आरोपितों पर कार्रवाई करेगी। एसपी ने अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल की जांच के बाद यह जानकारी दी।
घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे पुलिकर्मी
घटनास्थल पर मौजूद थे 20 से ज्यादा लोग
एसपी ने बताया कि घटनास्थल से जब्त बाइक से स्पष्ट है कि यहां 20 से अधिक लोग उपस्थित थे, जिनकी पहचान की जा रही है। उनसे पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि गोली किस परिस्थिति में चली।
एसपी ने ये भी बताया कि पुलिस से कुछ युवकों का बाजार में ही विवाद हो गया था, जिनका पीछा करते हुए ट्रैफिक डीएसपी अपने दो बाडीगार्ड के साथ यहां पहुंचे थे।
CCTV फुटेज में दिखे पुलिसकर्मी
सीसीटीवी में पुलिसकर्मी की गाड़ी आते-जाते हुए दिखी है, जिसका समय भी दर्ज है। एसपी ने बताया कि पुलिस धर्मशाला बाजार से लेकर घटनास्थल तक का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। केवल आरोप लगाने से साक्ष्य को मिटाया नहीं जा सकता।
छावनी में तब्दील हुई घटनास्थल
पुलिस जांच के दौरान एफएसल , डीआइओ व डाग स्क्वायड की टीम ने भी घंटों तक जांच की है। इस दौरान पूरा जीटी रोड व घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील रहा। घटना के दौरान ट्रैफिक डीएसपी और एक जवान चंद्रमौली नेगी भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल से रेफर किया गया है।
एसपी ने बताया कि युवक की मौत की घटना की जांच पूरी तरह मानवाधिकार आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप किया जा रहा है। बताया कि डाग स्क्वायड की टीम द्वारा जांच में भी कई जानकारी मिली है।
जन्मदिन की पार्टी के लिए युवक धर्मशाला के पास स्थित दुकान पर देर रात केक लाने बिना हेलमेट के गए थे, जिसके कारण ट्रैफिक पुलिस से विवाद हुआ था। इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी युवकों का पीछा करते हुए बाजार से घटनास्थल तक पहुंचे थे। इसके बाद घटना घटी।
सख्त कार्रवाई की मांग
इस पूरे मामले में पूर्व विधायक भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया ने एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि युवक के स्वजनों द्वारा यातायात डीएसपी आदिल बिलाल पर गोली मार हत्या करने का आरोप लगाया गया है, जो गंभीर व निंदनीय मामला है। आखिर जन्मदिन की पार्टी में पुलिस के जाने का क्या औचित्य है।
पुलिस का काम जनता की जान लेना नहीं उनकी रक्षा करना है। मामले की निष्पक्ष जांच कर ऐसे अधिकारी पर मुकदमा चला सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे आम लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास कायम हो सके।
ये भी पढ़ें
Bihar News: निर्माण के साथ राजनीतिक गठजोड़ को भी मजबूत बनाता है 'बालू', बड़े-बड़े नेता हो गए मालामाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।