Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Nawada News: नवादा में 24 घंटे के अंदर 38 लोगों को अचानक क्यों किया गया गिरफ्तार? वजह सामने आई, मचा हड़कंप

    By mukeshp pandeyEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Sat, 28 Dec 2024 05:34 PM (IST)

    नवादा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के नेतृत्व में आरोपितों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चलाया। 27 दिसंबर को सभी थाना क्षेत्रों में छापामारी की गई जिसमें पाक्सो एक्ट मामले में 1 शराब मामले में 18 और अन्य मामलों में 19 समेत कुल 38 फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई अपराधियों को सजा दिलाने और समाज में कानून का पालन कराने के लिए की गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, नवादा। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के नेतृत्व में नवादा पुलिस द्वारा आरोपितों को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। 27 दिसंबर को नवादा पुलिस द्वारा आरोपितों को पकड़ने के लिए सभी थाना क्षेत्रों मे छापामारी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापामारी के क्रम में पाक्सो एक्ट मामले में एक, शराब मामले में 18 एवं अन्य मामले में 19 समेत कुल 38 फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। 824 लीटर महुआ शराब एवं 41.77 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वाहन जांच के क्रम में 26 हजार रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई।

    इसके अलावा बाइक- तीन, कार- एक, ट्रैक्टर- दो बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है।

    हत्या और अपहरण समेत अन्य मामलों में 44 आरोपित गिरफ्तार

    • दूसरी ओर, हाजीपुर में चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने आर्म्स एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, पुलिस लोक सेवक पर हमला, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास, चोरी, उत्पाद अधिनियम व वारंट में 44 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी।
    • एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए वांछितों में हत्या के मामले में एक, पुलिस लोक सेवक पर हमले के मामले में दो, एससी एसटी एक्ट के मामले में एक, आर्म्स एक्ट के मामले में एक, धोखाधड़ी के मामले में एक, चोरी के मामले में दो, हत्या के प्रयास मामले में पांच, वारंट में 10 व उत्पाद अधिनियम के मामले में 18 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
    • वहीं जिले के विभिन्न थाना व ओपी क्षेत्रों में चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने 13 कुर्की वारंट का निष्पादन किया। जबकि जिले में विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर चालकों से एक लाख 29 हजार रुपये जुर्माना वसूली की गई।
    • इस दौरान 25 लीटर देसी शराब एवं 1.080 लीटर अंग्रेजी शराब के अलावा एक कट्टा, 462 ग्राम स्मैक, नगद 589 रुपये एवं चार मोबाइल भी बरामद की गई है।

    पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार

    गोपालगंज में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मधुसरेया गांव में पुलिस ने छापामारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि शनिवार को मांझागढ़ पुलिस ने मधुसरेया गांव में छापेमारी कर फरार वारंटी भगवान साह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटी को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार में सियासी अटकलों के बीच तेजस्वी ने कर दिया एक और बड़ा दावा, कहा- नए साल में...

    बिहार में इन पैसेंजर ट्रेनों के बदलेगा नंबर, 1 जनवरी से हो जाएगा प्रभावी; पढ़ें पूरी लिस्ट