Bihar Police News: इस जिले में सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद, वजह भी आई सामने; DIG ने लिया फैसला
गणतंत्र दिवस को लेकर शाहबाद पुलिस प्रक्षेत्र के पुलिसकर्मी पूरी तरह से अलर्ट रहेंगे। किसी भी सूचना को तत्परता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। वहीं सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था बनाए रखने को ले सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद कर दी गई है। यह निर्देश शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी डा. सत्य प्रकाश ने प्रक्षेत्र के सभी जिलों के पुलिस पदाधिकारियों को दिया है।

संवाद सहयोगी, डेहरी आन सोन (रोहतास)। Rohtas News: गणतंत्र दिवस को लेकर शाहबाद पुलिस प्रक्षेत्र के पुलिसकर्मी पूरी तरह से अलर्ट रहेंगे। किसी भी सूचना को तत्परता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। वहीं सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था बनाए रखने को ले सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद कर दी गई है।
यह निर्देश शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी डा. सत्य प्रकाश ने प्रक्षेत्र के सभी जिलों के पुलिस पदाधिकारियों को दिया है।
डीआइजी ने बताया कि रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुर के सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को अलर्ट मोड में किया गया है।
इन जिलों के एसपी को गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। धार्मिक, पुरातात्विक स्थलों, होटलों, गेस्ट हाउस, झुग्गी बस्तियों, बस स्टैंड पर सर्च अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है।
होटल में रहने वाले व्यक्तियों का सत्यापन हर हाल में करवाने, किसी भी संदिग्ध के बारे में सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि अगर उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए तो इसकी सूचना तुरंत डायल 112 पर दें ताकि समय रहते ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा को ले पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी है। जिलों के एसपी से सभी थानों में शांति समिति की बैठक कराने व मूर्ति विसर्जन की तिथि, पूजा पंडालों का प्रतिवेदन देने को कहा गया है।
बताया कि पूजा के दौरान जहां भी सांप्रदायिक दंगे हुए हैं उन कांडों को निष्पादित करने को कहा गया है। असामाजिक तत्वों पर धारा 126 बीएमएस के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने व बांड भरवाने का निर्देश दिया गया है।
संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च कराने को भी कहा गया है। सरस्वती पूजा में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। डीजे बजानेवाले पर प्राथमिकी कर कार्रवाई भी की जाएगी।
सरस्वती पूजा कब है?
माघ माह के शुक्ल पंचमी तिथि का शुभारंभ 02 फरवरी को सुबह 09 बजकर 14 मिनट पर होगा और इस तिथि का समापन 03 फरवरी को सुबह 06 बजकर 52 मिनट पर होगा।
उदयातिथि के अनुसार, बसंत पंचमी का पर्व 3 फरवरी को मनाया जाएगा। इस अवसर पर छात्रों के बीच हर्षोल्लास का माहौल रहता है। छात्र और शिक्षक दोनों मिलकर मां सरस्वती की पूजा करते हैं।
ये भी पढ़ें
Ara News: आरा जंक्शन से यह ट्रेन हो गई बंद, रेलयात्रियों की बढ़ी टेंशन; रेलवे के फैसले से लोग निराश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।