Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL Result: किसान की बेटी ने किया कमाल, एसएससी सीजीएल में मिली 1459वीं रैंक; इस पद पर पोस्टिंग

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 05:43 PM (IST)

    रोहतास जिले के नोखा प्रखंड के ऑक्शन कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा नेहा त्रिपाठी ने एसएससी सीजीएल परीक्षा में 1459वीं रैंक हासिल कर केंद्रीय सचिवालय सेवा में अधिकारी के पद पर चयनित होकर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। नेहा के पिता किसान हैं और उनकी माँ गृहिणी हैं। नेहा ने अनुशासन समर्पण और मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर यह मुकाम हासिल किया है।

    Hero Image
    किसान की बेटी ने किया कमाल, एसएससी सीजीएल में मिली 1459वीं रैंक

    जागरण टीम, रोहतास/रोहतास। रोहतास जिले के नोखा प्रखंड के ऑक्शन कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा नेहा त्रिपाठी ने एसएससी सीजीएल परीक्षा (SSC CGL Exam Result 2024) में 1459वीं रैंक हासिल कर केंद्रीय सचिवालय सेवा में अधिकारी के पद पर चयनित होकर विद्यालय और जिले का मान बढ़ाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहा के पिता धनंजय त्रिपाठी किसान हैं, जिन्होंने खेतों में कठिन मेहनत और सीमित संसाधनों के बावजूद बेटी की पढ़ाई को हमेशा प्राथमिकता दी। उनकी मां मंजू त्रिपाठी गृहिणी हैं।

    10वीं-12वीं में टॉपर रहीं नेहा

    नेहा त्रिपाठी ने 2017 में 10वीं और 2019 में 12वीं की परीक्षा दी और दोनों बार बैच टॉपर रहीं। इसके बाद उन्होंने 2023 में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के साथ-साथ वे ऑक्शन कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षिका के रूप में भी कार्यरत हैं।

    नेहा ने अनुशासन, समर्पण और मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर यह मुकाम हासिल किया है, जो आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। उनकी उपलब्धि में प्रधानाचार्य दिवाकर पांडेय, निदेशक दामोदर तिवारी व विद्यालय के अन्य शिक्षकों का मार्गदर्शन रहा है।

    एसएससी ने जारी किया सीजीएल का फाइनल रिजल्ट

    गौरतलब है कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2024 फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है।

    वेबसाइट ssc.gov.in पर रिजल्ट के लिए लिंक अपलोड कर दिया गया है। इसके माध्यम से केंद्रीय सरकार के विभागों में 18 हजार 174 पदों पर भर्ती होनी है। 1,267 अभ्यर्थियों का फाइनल रिजल्ट रोका गया है।

    253 अभ्यर्थियों की टियर II एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा रद कर दी गई थी। इसमें शामिल होने के लिए 30 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

    टियर-1 की परीक्षा पांच दिसंबर, 2024 और टियर-2 की 18 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी। इससे ग्रुप सी और डी के पदों पर भर्ती की जाएगी।

    इन पदों पर होनी है भर्ती

    असिस्टेंट आडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर आदि के पद भरे जाएंगे। असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 1433 पद चिह्नित हैं।

    इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए 73 हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जो प्रेफरेंस सिलेक्ट नहीं करते हैं, उन्हें फाइनल लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा। 2024 के नोटिफिकेशन के ग्रुप ''सी'' व ''डी'' के 17 हजार 727 पद थे, जिसे बढ़ाकर 18,174 कर दिया गया है।

    कैटेगरी कटऑफ अभ्यर्थियों की संख्या
    एससी 285.45888 15875
    एसटी 266.4951 8295
    ओबीसी 306.27841 28628
    ईडब्ल्यूएस 300.03797 14575
    जनरल 322.77352 11631

    ये भी पढ़ें- SSC SI Delhi Police, CAPF Answer Key हुई रिलीज, 15 मार्च तक दर्ज कराएं आपत्ति, 8 मार्च को हुई थी परीक्षा

    ये भी पढ़ें- SSC ने होली पर युवाओं को दी बड़ी खुशखबरी, जारी किए CGL और MTS परीक्षा के फानइल नतीजे, इन लिंक से करें चेक