SSC ने होली पर युवाओं को दी बड़ी खुशखबरी, जारी किए CGL और MTS परीक्षा के फानइल नतीजे, इन लिंक से करें चेक
कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस एवं हवलदार भर्ती परीक्षा परिणाम से संबंधित जारी नोटिस में कहा है कि फाइनल उत्तर कुंजी और योग्य या अयोग्य उम्मीदवारों के अंक जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे। इस परीक्ष में कुल 11469 कैंडिडेट्स को सफलता मिली है। परीक्षार्थी आयोग के पोर्टल पर नतीजे देख सकते हैं। इसके अलावा सीजीएल फाइनल रिजल्ट भी जारी कर दिए गए हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग ने होली के त्योहार पर युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। आयोग ने दो मोस्ट अवेटेड सीजीएल फाइनल (SSC CGL Final Result 2024) और एमटीएस (SSC MTS Final Result 2024) की घोषणा कर दी है। एसएससी की ओर से परिणामों का एलान आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जारी कर दिए हैं। इन दोनों एग्जाम रिजल्ट की राह देख रहे परीक्षार्थी फटाफट पोर्टल पर जाकर रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर फ्यूचर के लिए सेव करके रख सकते हैं।
आयोग की ओर से मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ, हवलदार (CBIC & CBN) Examination, 2024 के फाइनल परिणाम में कुल 11469 कैंडिडेट्स को सफलता मिली है। इनमें, 8047 उम्मीदवार एमटीएस पदों के लिए और 3422 कैंडिडेट्स हवलदार पोस्ट के लिए चयनित हुए हैं। आयोग ने यह भी कहा है कि संदिग्ध गड़बड़ी के कारण 179 उम्मीदवारों का रिजल्ट जांच के लिए रोका गया है। इसके अलावा, 504 उम्मीदवारों का रिजल्ट भी उनकी उम्मीदवारी कैंसिल/debarment या अस्वीकृति के कारण जारी नहीं किया गया है। बता दें कि एमटीएस (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार (CBIC और CBN) भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2024 से 14 नवंबर 2024 तक किया गया था। परीक्षा के बाद, PET/PST राउंड आयोजित करने के बाद, अब फाइनल नतीजे जारी कर दिए गए हैं।इस परीक्षा के माध्यम से कुल 9583 पदों पर भर्ती की जाएगी, इनमें 6144 मल्टी टास्किंग और 3439 हवलदार के पोस्ट शामिल हैं।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देखें सीजीएल फाइनल परीक्षा परिणाम
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देखें एमएटीएस एवं हवलदार भर्ती परीक्षा परिणाम
SSC CGL Final Result 2024: एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट ssc.gov.in पर करें चेक
एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जमामिनेशन- 2024 परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। इस एग्जाम में 18174 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। कुल सेलेक्टेड पदाें में 7567 अनारक्षित, 1718 ईडब्लूएस और 2762 एससी वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं, 1606 एसटी और 4521 ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स हैं। बता दें कि, एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 18, 19, 20 और 31 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी। इसके पहले 5 दिसंबर, 2024 टियर 1 एग्जाम कंडक्ट कराया गया था। दोनों चरणों की परीक्षाएं आयोजित करने के बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। इन पर आपत्तियां एकत्र करने के बाद अब रिजल्ट जारी किए गए थे। वहीं, अब फाइनल परिणाम जारी हो चुका है। परीक्षार्थी इसे पोर्टल पर देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।