SSC SI Delhi Police, CAPF Answer Key हुई रिलीज, 15 मार्च तक दर्ज कराएं आपत्ति, 8 मार्च को हुई थी परीक्षा
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि सेकेंड पेपर के लिए ऑब्जेक्शन तभी स्वीकार किए जाएंगे जब परीक्षार्थी निर्धारित शुल्क जमा करेंगे। इसलिए चुनौती दर्ज कराने के साथ-साथ फीस जमा करना न भूलें। टियर 2 एग्जाम का आयोजन 08 मार्च 2025 को किया गया था। वहीं अब प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस एवं सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुए दूसरे चरण की परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी कर दी गई है। सेकेंड पेपर के लिए यह प्रोविजनल उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर रिलीज की गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही अपने संभावित अंकों को कैलकुलेट कर सकते हैं।
टियर 2 परीक्षा की उत्तरकुंजी जांच करने के बाद, अगर किसी भी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न पर कोई ऑब्जेक्शन है तो वे 15 मार्च, 2025 के बीच विरोध दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को प्रति प्रश्न फीस भी जमा करनी होगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने रिस्पॉस शीट का प्रिंटआउट लेकर रख लें, क्योंकि यह निर्धारित समय सीमा बीतने के बाद उपलब्ध नहीं होगा। परीक्षा का आयोजन 08 मार्च, 2025 को किया गया था।
SSC SI Delhi Police, CAPF Answer key 2024: आधिकारिक सूचना में दी ये जानकारी
आयोग की ओर से इस संबंध में आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है। इसके अनुसार, ‘अस्थायी उत्तर कुंजी के संबंध में अगर कोई ऑब्जेक्शन है, तो 12.03.2025 (06:00 PM) से 15.03.2025 (06:00 PM) तक प्रति प्रश्न/उत्तर 100 रुपये का भुगतान करके ऑनलाइन प्रस्तुत किया जा सकता है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त अभ्यावेदन पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।
SSC SI Delhi Police, CAPF Answer key 2024 डाउनलोड करने और ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, यानी ssc.gov.in पर जाएं। अब अपने खाते में लॉगिन करें। यहां, उत्तर कुंजी की जांच करें। 'उत्तर कुंजी चुनौती' लिंक पर क्लिक करें।अब एक नया पेज दिखाई देगा। अपने खाते में लॉगिन करें।भुगतान के लिए आगे बढ़ें पर क्लिक करें। सबमिट पर क्लिक करें।
SSC CGL, MTS Fina Result 2025: एसएससी ने सीजीएल और एमटीएव एवं हवलदार भर्ती परीक्षा परिणाम भी किए घोषित
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से हाल ही में सीजीएल और एमटीएस एवं हवलदार भर्ती परीक्षा के परिणाम भी जारी किए गए हैं। यह नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं। परीक्षार्थी पोर्टल पर इसे चेक कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।