Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Bharti Final Result 2025: जारी हुआ यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, इस लिंक पर करें चेक

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 01:20 PM (IST)

    यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट (UP Police Constable Final Result 2023) आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध कराया गया है। परीक्षार्थी इस लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नंबर और डेटऑफ बर्थ एंटर करके नतीजों की जांच कर सकते हैं। साथ ही इसमे अपना स्टेट्स चेक कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन पिछले साल किया गया था। अब अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है।

    Hero Image
    UP Police Constable Final Result:आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देखें परीक्षा परिणाम

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रमाेशन बोर्ड (UPPRPB), लखनऊ ने आज 13 मार्च, 2025 को यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल परिणाम 2023 (UP Police Constable final Result 2025) जारी कर दिया है। नतीजों आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किए गए हैं। परिणाम की राह देख रहे परीक्षार्थी अपना रिजल्ट अब पोर्टल पर देख सकते हैं। परीक्षार्थी चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी नतीजे देख सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 27 दिसंबर, 2023 से 16 जनवरी, 2024 तक भराए गए थे। परीक्षा के लिए 48, 17, 441 आवेदन फॉर्म प्राप्त हुए थे। इन अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को प्रदेश के 67 जिलों में हुई थी। लिखित परीक्षा परिणाम पिछले साल नवंबर में जारी हुआ था। रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में शुमार पीईटी, पीएसटी और डीवी राउंड के लिए बुलाया गया था। इसके बाद, से अभ्यर्थी फाइनल परीक्षा परिणाम की राह देख रहे थे लेकिन अब बोर्ड ने होली के मौके पर फाइनली अभ्यर्थियों को बड़ी खुशी दे दी और अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं।

     इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देखें उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम 2023

    UP Police Constable Final Result 2025: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाइनल रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    स्टेप 1: सबसे पहले UP PRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।

    स्टेप 2: होमपेज पर UP पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।

    स्टेप 3: नए पेज पर पहुंचने के बाद, आवश्यक फ़ील्ड में अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।

    स्टेप 4: अब "परिणाम देखें" बटन पर क्लिक करें।

    स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

    स्टेप 6: भविष्य में उपयोग के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और सहेज लें।

    UP Police Constable Final Result 2023: 60,244 कॉन्स्टेबल के पदों पर होगी भर्ती 

    इस भर्ती अभियान के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस में कुल 60,244 कॉनस्टेबल के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, 24102 पोस्ट अनारिक्षत वर्ग और ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 6024 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, ओबीसी वर्ग में 16264 और एससी के 12650 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदकों को वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।