Bihar Rain News: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, अगले दो-तीन दिन के लिए अलर्ट जारी; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
Bihar Rain News बिहार के कई जिलों में रविवार सुबह हुई बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी। अगले दो से तीन दिनों तक कई जिलों मे हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के द्वारा 20 और 21 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं 22 मई के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पिछले चार-पांच दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान पर रविवार को ब्रेक लगा है। सुबह में चली तेज पूरबा हवा के साथ हुई बूंदाबांदी ने मौसम का तेवर ढीला किया तथा अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान नीचे आया जिससे लोगोें को थोड़ी राहत मिली है।
मौसम केंद्र पूर्णिया द्वारा मात्र 0.6 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है, लेकिन इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। मौसम केंद्र द्वारा रविवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो एक दिन पहले की तुलना में ढाई डिग्री कम है।
वहीं, न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो चार डिग्री कम था। हालांकि, सुबह नौ बजे के बाद सूरज फिर चमक कर निकला, लेकिन बादल कम रहने के कारण उतनी उमस भरी गर्मी का अहसास नहीं हुआ।
20-21 मई के लिए येलो अलर्ट, 22 मई के लिए आरेंज अलर्ट जारी
मौसम केंद्र के सहायक विज्ञानी राकेश कुमार के अनुसार, यूपी से लेकर बिहार तक पास कर रहे ट्रफ लाइन से मौसम के रूख में परिवर्तन आया है। दो-तीन सिस्टम अभी सक्रिय हो रहा है, जिससे तेज हवा के साथ वर्षा की संभावना बनी हुई है। आगामी 20 से 22 मई तक सीमांचल सहित उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना बनी हुई है। खासकर 22 मई को अधिक वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने 20 और 21 मई के लिए येलो अलर्ट और 22 मई के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है।
रविवार सुबह अचानक बदला मौसम का मिजाज
अगले 24 घंटे में सीमांचल में हल्की वर्षा की संभावना
ये भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।