Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Rain News: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, अगले दो-तीन दिन के लिए अलर्ट जारी; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

    Bihar Rain News बिहार के कई जिलों में रविवार सुबह हुई बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी। अगले दो से तीन दिनों तक कई जिलों मे हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के द्वारा 20 और 21 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं 22 मई के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

    By Manoj Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Mon, 20 May 2024 02:30 PM (IST)
    Hero Image
    Bihar Rain News: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, अगले दो-तीन दिन के लिए अलर्ट जारी

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पिछले चार-पांच दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान पर रविवार को ब्रेक लगा है। सुबह में चली तेज पूरबा हवा के साथ हुई बूंदाबांदी ने मौसम का तेवर ढीला किया तथा अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान नीचे आया जिससे लोगोें को थोड़ी राहत मिली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम केंद्र पूर्णिया द्वारा मात्र 0.6 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है, लेकिन इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। मौसम केंद्र द्वारा रविवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो एक दिन पहले की तुलना में ढाई डिग्री कम है।

    वहीं, न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो चार डिग्री कम था। हालांकि, सुबह नौ बजे के बाद सूरज फिर चमक कर निकला, लेकिन बादल कम रहने के कारण उतनी उमस भरी गर्मी का अहसास नहीं हुआ।

    20-21 मई के लिए येलो अलर्ट, 22 मई के लिए आरेंज अलर्ट जारी

    मौसम केंद्र के सहायक विज्ञानी राकेश कुमार के अनुसार, यूपी से लेकर बिहार तक पास कर रहे ट्रफ लाइन से मौसम के रूख में परिवर्तन आया है। दो-तीन सिस्टम अभी सक्रिय हो रहा है, जिससे तेज हवा के साथ वर्षा की संभावना बनी हुई है। आगामी 20 से 22 मई तक सीमांचल सहित उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना बनी हुई है। खासकर 22 मई को अधिक वर्षा होने की संभावना है।

    मौसम विभाग ने 20 और 21 मई के लिए येलो अलर्ट और 22 मई के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है। रविवार की सुबह काफी राहत देने वाली रही। हालांकि शनिवार की रात से मौसम में परिवर्तन शुरू हो गया था तथा रात भर पूरबा हवा चली जिससे दिन में उमस भरी गर्मी झेलने के बाद लोगों को काफी राहत मिली। पिछले दो दिनों से रात में भी गर्मी लोगों को बेचैन कर रही थी लेकिन शनिवार की रात सकून भरी रही।

    रविवार सुबह अचानक बदला मौसम का मिजाज

    वहीं, रविवार को अल सुबह आसमान में काले बादल छा गए तथा नमी युक्त तेज हवा चलने लगी। देखते ही देखते बूंदाबांदी शुरू हो गई। हालांकि, वर्षा थोड़ी ही देर हुई लेकिन इससे मौसम सुहाना हो गया। हालांकि, फिर दिन में सूरज गर्म हुआ, लेकिन बादल कम रहने से उमस अधिक नहीं रही, जिससे लोगों को चैन मिला।

    मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के साथ साइक्लोनिक सर्कुलेशन व अन्य सिस्टम भी सक्रिय हो रहा है, जिससे मौसम में परिवर्तन आया है। विभाग के अनुसार, यूपी से बिहार तक ट्रफ लाइन बना हुआ है, जबकि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर की स्थिति बन रही है, जो 22 मई को अधिक होने वाली है। वहीं, बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा ओडिशा के रास्ते बिहार में प्रवेश कर रही है।

    अगले 24 घंटे में सीमांचल में हल्की वर्षा की संभावना

    उक्त सभी मौसमी परिवर्तन के कारण क्षेत्र में गरज व चमक के साथ वर्षा की संभावना बनी हुई है। हालांकि अभी प्री मानसून की गर्मी बरकरार रहेगी, लेकिन अगले 24 घंटे में सीमांचल के क्षेत्र में हल्की वर्षा की संभावना है। वहीं, 22 मई को क्षेत्र में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है।

    इस दौरान मेघ गर्जन, तेज हवा, वज्रपात आदि की भी संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने लोगों से इस दौरान सावधान रहने और सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर बल दिया है।

    ये भी पढ़ें- 

    Bihar Rain News: भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, सीमांचल में इस दिन दस्तक देगा मानसून, होगी झमाझम बरसात

    Bihar Weather: दो दिन तक और सताएगी चिलचिलाती गर्मी, फिर झमाझम होगी बारिश; 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है पारा