Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather: दो दिन तक और सताएगी चिलचिलाती गर्मी, फिर झमाझम होगी बारिश; 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है पारा

    Updated: Sat, 18 May 2024 09:31 PM (IST)

    Bihar Rain News बिहार में अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने वाली है। इसके बाद मौसम में बदलाव के संकेत हैं। आने वाले दिनों में बिहार के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दो दिनों तक बिहार के अधिकांश भागों में लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को घर से बाहर निकलते समय बेहद सावधान रहने को कहा है।

    Hero Image
    बिहार में अभी दो दिन तक और सताएगी चिलचिलाती गर्मी। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने के बाद मौसम में बदलाव के संकेत हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दो दिनों तक राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश भागों में लू चलने की आशंका है। ऐसे में लोगों को मौसम के प्रति बेहद सावधान रहने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को राज्य के 19 शहरों का तापमान 40 या उससे अधिक रहा। मुख्य रूप से शेखपुरा, जमुई, बांका, आरा, नालंदा, अरवल एवं नवादा में उष्ण लहर का प्रकोप रहा।

    राज्य में सर्वाधिक तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस अरवल में दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में रिकार्ड किया गया।

    राजधानी में अधिकतम तापमान 41.7 एवं न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। राजधानी की हवा में आर्द्रता 42 प्रतिशत रिकार्ड की गई।

    मौसम पटना विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एसके सुमन का कहना है कि बिहार में फिलहाल दो दिनों तक लू चलने के आसार हैं। उसके बाद ही प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा।

    सुबह दस बजे से ही झुलसा रही गर्मी

    आजकल प्रदेश के अधिकांश भागों में सुबह दस बजे से ही गर्मी लाेगों को झुलसाने लगी है। खुले सिर ऐसे में बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है।

    तीखी धूप एवं गर्म हवा के कारण घर से बाहर निकलने पर लगता है, मानो चेहरा झुलस जाएगा। गर्मी से लोगों को घर में भी राहत नहीं मिल रही है।

    घरों में लगे पंखे भी आग उगल रहे हैं। शनिवार को भीषण गर्मी से दोपहर में राजधानी के अधिकांश सड़कों पर बहुत कम लोग दिखाई पड़े। आवश्यक कार्य से ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैँ।

    सूर्यास्त के बाद भी गर्म हवा से राहत नहीं

    शनिवार को सूर्यास्त से पहले लोग तीखी धूप से परेशान रहे, लेकिन सूर्यास्त के बाद भी लोगों को गर्म हवा से राहत नहीं मिल रही थी। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग दिनभर कूलर एवं एसी चला रहे हैं। रात में भी आधी रात के बाद ही लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है।

    यह भी पढ़ें: 'वे जबरन थोप रहे राष्ट्रीय मुद्दे...', पीएम मोदी के भाषण पर बोले तेजस्वी यादव, योगी आदित्यनाथ पर भी कसा तंज

    'अल्पसंख्यकों के भाईजान हैं पीएम मोदी', शाहनवाज ने मुस्लिमों से की भावुक अपील, कहा- डूबते नाव की सवारी करना करें बंद