Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pappu Yadav: 'तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू', पप्पू यादव के ऑफिस को 15 दिन में उड़ाने की धमकी; चिट्ठी पढ़ते ही मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 06:00 PM (IST)

    लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े विवाद के बीच पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के कार्यालय अर्जुन भवन पहुंचे एक पत्र ने हलचल मचा दी है। स्पीड पोस्ट से भेजे गए पत्र के माध्यम अर्जुन भवन को 15 दिनों के अंदर उड़ा देने की धमकी दी गई है। सांसद कार्यालय की ओर से वॉट्सऐप के जरिए पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दी गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण टीम, पूर्णिया/सुपौल। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े विवाद के बीच पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के कार्यालय अर्जुन भवन पहुंचे एक पत्र ने हलचल मचा दी है।

    स्पीड पोस्ट से भेजे गए पत्र के माध्यम से अर्जुन भवन को 15 दिनों के अंदर उड़ा देने की धमकी दी गई है। सांसद कार्यालय की ओर से वॉट्सऐप के जरिये पुलिस अधीक्षक को यह सूचना दी गई है। इस संबंध में देर शाम तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपौल के एक युवक ने भेजा पत्र

    सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र स्थित कामत किशुनगंज गांव निवासी कुंदन कुमार ने यह पत्र भेजा है। सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि इस पत्र में कुंदन कुमार ने दो मोबाइल नंबर भी दर्शाए हैं। पत्र में सांसद को कहा गया है कि वे सांसद ही बन कर रहें।

    पत्र में यह भी कहा है कि आरोपित का दोस्त लारेंस साबरमती जेल से लगातार सांसद को फोन कर रहा है और सांसद फोन नहीं उठा रहे हैं। सांसद को उल्टी गिनती शुरू होने की धमकी देते हुए उनके कार्यालय अर्जुन भव को 15 दिनों के अंदर उड़ा देने की धमकी दी गई है। आरोपित ने उन्हें संपर्क करने के लिए अपना नंबर भी दिया है। 

    पत्र में दो नंबरों की चर्चा

    इधर, सुपौल से जब मामले की पड़ताल की गई तो कुंदन कुमार ने बताया कि उनके नाम से किसी से बदमाशी कर सांसद को स्पीड पोस्ट से धमकी दी है। पत्र में दो नंबरों की चर्चा की गई है। इनमें से एक नंबर उनका नहीं है। दूसरा नंबर उनकी पत्नी के पास रहता था।

    मोबाइल फोन व सिम कार्ड दोनों एक मोबाइल फोन बनाने वाले तकनीशियन की दुकान में है। कुंदन सुपौल जिले के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर में शिक्षक हैं। बुधवार को वे पैक्स चुनाव के प्रशिक्षण के लिए सुपौल गए हुए थे।

    सांसद प्रवक्ता ने बताया कि इसकी सूचना अभी पुलिस अधीक्षक को दी गई है। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अभी चुनाव प्रचार के क्रम में झारखंड में हैं। बता दें कि पप्पू यादव को लगातार धमकियां मिल रही हैं। 

    इससे पहले पप्पू यादव को कथित तौर पर दो बार धमकियां मिल चुकी हैं। इसको लेकर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय से जेड श्रेणी सुरक्षा की मांग भी की है। 

    यह भी पढ़ें-

    Pappu Yadav: पहले पप्पू यादव को धमकी, अब उनके समर्थकों को जान का खतरा! 2 जगह फायरिंग

    'लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं...', सांसद पप्पू यादव को दी जान से मारने की धमकी; जांच में जुटी पुलिस