Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pappu Yadav: पहले पप्पू यादव को धमकी, अब उनके समर्थकों को जान का खतरा! 2 जगह फायरिंग

    Updated: Fri, 08 Nov 2024 07:21 PM (IST)

    पप्पू यादव को कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से दो बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अपने लिए जेड श्रेणी की सुरक्षा की डिमांड भी की है। इस सबके बीच उनके समर्थकों को भी जान का खतरा सताने लगा है। मधेपुरा जिले में उनके दो समर्थकों पर फायरिंग का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव। फाइल फोटो

    जागरण टीम, मधेपुरा/पूर्णिया। पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) से उन्हें दो बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। उनके पीए ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। इस सबके बीच, मधेपुरा में उनके दो समर्थकों के ऊपर हमला किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र के लौआलगान और चिरोरी मार्ग में पप्पू यादव के दो अलग-अलग युवा समर्थकों पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर दोनों युवा कार्यकर्ताओं ने चौसा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

    घर के बाहर फायरिंग, खोखा बरामद

    लौआलगान निवासी पप्पू यादव के समर्थक भावेश कुमार ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि कि बीती सात नवंबर को रात नौ बजे जह वह घर में सो रहे थे, इसी दौरान दो राउंड गोली चलने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया। पुलिस ने जांच किया तो वहां पर एक खोखा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि इससे पहले, उनके साथ गांव के कुछ लोगों ने पहले मारपीट की थी।

    पप्पू यादव के समर्थक पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान

    दूसरी ओर, चिरौरी गांव के पप्पू यादव के ही समर्थक बजरंग कुमार भगत ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि सात नवंबर की दोपहर करीब दो बजे वे अपने घर में ही थे। इसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने उनके ऊपर गोली चला दी। वे बाल-बाल बच गए।

    थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि लौआलगान वाली घटना में खोखा बरामद हुआ है। अनुसंधान में घटना झूठी प्रतीत हो रही है। खोखा जांच का विषय है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा। उधर, चिरोरी वाली घटना की जांच की जा रही है।

    सांसद पप्पू यादव ने छठ पूजा पर सूर्य को दिया अर्घ्य

    लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सांसद पप्पू यादव ने विभिन्न घाटों पर अर्घ्य देकर पूर्णिया जिले की तरक्की और समृद्धि की कामना की। सांसद ने इस दौरान पूरे दिन विभिन्न छठ घाटों पर उपस्थिति दर्ज कराई और श्रद्धालुओं के साथ आस्था के इस पर्व को मनाया। शाम और सुबह के समय घाटों पर पहुंचकर उन्होंने अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।

    शाम को कसबा घाट, गढ़बनेली, सीटी सौरा नदी, जनता चौक, पूर्णियां कॉलेज पोखर, मधुबनी यादव टोला, और मरंगा में अर्घ्य अर्पण करने के बाद सांसद ने जनता के बीच जाकर प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद अगले दिन सुबह मधुबनी यादव टोला पक्की तलाब, छठ पोखर ततमा टोली, बैलोरी, और मरंगा घाटों पर भी पहुंचे।

    '...एकता, समर्पण और भाईचारे का संदेश'

    सांसद पप्पू यादव ने कहा, छठ महापर्व हमें एकता, समर्पण और भाईचारे का संदेश देता है। इस पर्व का सबसे बड़ा उद्देश्य प्रकृति की पूजा और स्वच्छता का संदेश देना है। पूरे समाज को एक साथ लेकर चलने की भावना इस त्योहार में निहित है। सांसद ने आगे कहा कि पूर्णिया की तरक्की के लिए वह सदैव प्रयासरत रहेंगे और यह छठ पर्व उनके लिए विशेष है, क्योंकि इस दिन उनकी प्रार्थनाएं पूर्णिया के हर एक व्यक्ति के कल्याण के लिए होती हैं।

    छठ पूजा के इस पावन अवसर पर सांसद ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न घरों में जाकर प्रसाद ग्रहण किया। उनके अनुसार, छठ पूजा का प्रसाद ग्रहण करना उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। इस पवित्र त्योहार की सबसे खास बात यह है कि यह हमें समर्पण और आस्था की राह पर चलने की प्रेरणा देता है।

    ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पीए ने दर्ज कराई FIR

    ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: ' थोड़ा रुक जाइए सबका इलाज करेंगे', लॉरेंस बिश्नोई मामले पर पप्पू यादव ने दे डाली चेतावनी