Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pappu Yadav: ' थोड़ा रुक जाइए सबका इलाज करेंगे', लॉरेंस बिश्नोई मामले पर पप्पू यादव ने दे डाली चेतावनी

    Updated: Sun, 03 Nov 2024 08:12 PM (IST)

    Jharkhand Election 2024 पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने झारखंड के जमशेदपुर में चुनाव प्रचार के दौरान लॉरेंस बिश्नोई के मुद्दे पर फिर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ खड़ी है और उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम एक-एक गुंडा को पहचनते हैं। सरकार बनने दीजिए सबका इलाज कर देंगे। उन्होंने सरयू राय पर भी निशाना साधा।

    Hero Image
    लॉरेंस बिश्नोई पर बोले पप्पू यादव (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव आज चुनाव को लेकर झारखंड के जमशेदपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई मुद्दे पर बात की। हालांकि, पहले उन्होंने नो कमेंट्स कहा लेकिन बाद में पूरे धमकी वाले अंदाज में बोलने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पप्पू यादव ने कहा कि जनता मेरे साथ खड़ी है, किसी से डरने की जरूरत नहीं है। पप्पू यादव से जब पूछा गया कि उन्हें माफिया डान लॉरेंस बिश्नोई द्वारा जान मारने की दी गई है। इसपर उन्होंने कहा कि मैं इस मामले पर कोई कमेंट्स नहीं करना चाहता हूं।

    वहीं, जब उनसे पूछा गया कि आप को जब धमकी मिली तब आप केंद्र सरकार से जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है। इस पर उन्होंने कहा कि यह निजी मामला है। सरकार का मामला है, वह देख रही है। वहीं, जब उनसे उनकी सुरक्षा के संबंध में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि हम सब गुंडा को जानते हैं। पतरातु का गुंडा, मलेशिया के गुंडा है, झारखंड के जेल में बैठे हैं और गुंडा को दादा, नाना की तरह रखे हुए हैं।

    उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने दीजिए ना सभी गुंडे का इलाज करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आदेश है। आदेश पर ही वह बिना भय के पूरे झारखंड में घूमेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी रक्षा जनता करेगी।

    सरयू राय भगोड़ा व ठग : पप्पू यादव

    पप्पू यादव ने कहा कि सरयू राय जैसा ब्लैक मेलर कोई नहीं है। पैसा लेकर काम करता है। यह किसी का वीडियो बनाता है। नटवर लाल है, ठग है। इससे बड़ा ठग पूरे दुनिया में नहीं है। मैं सरयू राय के लिए तीन-तीन दिन तक तन-मन व धन से जमशेदपुर के एक-एक घर में वोट का भीख मांगा। सरयू राय ने कहा था कि वह हेमंत सोरेन का साथ देंगे। भाजपा के साथ कभी नहीं रहेंगे।

    लेकिन आज भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए। जमशेदपुर पूर्वी में देखा कि वह हार जाएंगे। बीते चुनाव में ठगा था, लेकिन अब जनता जाग चुकी है। इसलिए यह वहां से भाग कर जमशेदपुर पश्चिम में आ गए। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया के देशों अमेरिका, चाइना, वियतनाम, बांग्लादेश कांग्रेस राहुल गांधी की ओर देख रही है।

    इसलिए कांग्रेस के उम्मीदवार बन्ना गुप्ता को भारी बहुमत से जीत दिलाने का काम करें। उन्होंने कहा कि यहां चार-चार मुख्यमंत्री रहे, लेकिन विकास किसी ने नहीं किया। आज आईएनडीआईए गठबंधन की हेमंत सोरेन की सरकार विकास का काम कर रही है, लेकिन इन्हें हमेशा बाहरी लोगों ने तंग किया। जेल भेजने का काम किया। लेकिन तीन महीने में ही हेमंत सोरेन विकास का खाका खींच दिया है।

    Bhagalpur News: घर से फरार लड़का-लड़की ने बताई मजबूरी, फिर गांव वालों का भी पिघल गया दिल; करा दी दोनों की शादी

    Begusarai News: बखरी में दिल दहलाने वाली वारदात, ईंट-पत्थर से कूचकर युवक की हत्या; इलाके में दहशत