Pappu Yadav: ' थोड़ा रुक जाइए सबका इलाज करेंगे', लॉरेंस बिश्नोई मामले पर पप्पू यादव ने दे डाली चेतावनी
Jharkhand Election 2024 पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने झारखंड के जमशेदपुर में चुनाव प्रचार के दौरान लॉरेंस बिश्नोई के मुद्दे पर फिर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ खड़ी है और उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम एक-एक गुंडा को पहचनते हैं। सरकार बनने दीजिए सबका इलाज कर देंगे। उन्होंने सरयू राय पर भी निशाना साधा।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव आज चुनाव को लेकर झारखंड के जमशेदपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई मुद्दे पर बात की। हालांकि, पहले उन्होंने नो कमेंट्स कहा लेकिन बाद में पूरे धमकी वाले अंदाज में बोलने लगे।
पप्पू यादव ने कहा कि जनता मेरे साथ खड़ी है, किसी से डरने की जरूरत नहीं है। पप्पू यादव से जब पूछा गया कि उन्हें माफिया डान लॉरेंस बिश्नोई द्वारा जान मारने की दी गई है। इसपर उन्होंने कहा कि मैं इस मामले पर कोई कमेंट्स नहीं करना चाहता हूं।
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि आप को जब धमकी मिली तब आप केंद्र सरकार से जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है। इस पर उन्होंने कहा कि यह निजी मामला है। सरकार का मामला है, वह देख रही है। वहीं, जब उनसे उनकी सुरक्षा के संबंध में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि हम सब गुंडा को जानते हैं। पतरातु का गुंडा, मलेशिया के गुंडा है, झारखंड के जेल में बैठे हैं और गुंडा को दादा, नाना की तरह रखे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने दीजिए ना सभी गुंडे का इलाज करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आदेश है। आदेश पर ही वह बिना भय के पूरे झारखंड में घूमेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी रक्षा जनता करेगी।
सरयू राय भगोड़ा व ठग : पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि सरयू राय जैसा ब्लैक मेलर कोई नहीं है। पैसा लेकर काम करता है। यह किसी का वीडियो बनाता है। नटवर लाल है, ठग है। इससे बड़ा ठग पूरे दुनिया में नहीं है। मैं सरयू राय के लिए तीन-तीन दिन तक तन-मन व धन से जमशेदपुर के एक-एक घर में वोट का भीख मांगा। सरयू राय ने कहा था कि वह हेमंत सोरेन का साथ देंगे। भाजपा के साथ कभी नहीं रहेंगे।
लेकिन आज भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए। जमशेदपुर पूर्वी में देखा कि वह हार जाएंगे। बीते चुनाव में ठगा था, लेकिन अब जनता जाग चुकी है। इसलिए यह वहां से भाग कर जमशेदपुर पश्चिम में आ गए। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया के देशों अमेरिका, चाइना, वियतनाम, बांग्लादेश कांग्रेस राहुल गांधी की ओर देख रही है।
इसलिए कांग्रेस के उम्मीदवार बन्ना गुप्ता को भारी बहुमत से जीत दिलाने का काम करें। उन्होंने कहा कि यहां चार-चार मुख्यमंत्री रहे, लेकिन विकास किसी ने नहीं किया। आज आईएनडीआईए गठबंधन की हेमंत सोरेन की सरकार विकास का काम कर रही है, लेकिन इन्हें हमेशा बाहरी लोगों ने तंग किया। जेल भेजने का काम किया। लेकिन तीन महीने में ही हेमंत सोरेन विकास का खाका खींच दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।