Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pappu Yadav: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पीए ने दर्ज कराई FIR

    बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताने वाले युवक ने उनके पीए को व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा है। इसके बाद पीए मोहम्मद सादिक आलम ने इस घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है। इससे पहले भी पप्पू यादव लॉरेंस गैंग जान से मारने की धमकी दे चुका है।

    By Jagran News Edited By: Divya Agnihotri Updated: Fri, 08 Nov 2024 08:56 AM (IST)
    Hero Image
    पप्पू यादव को मिली जान से मारने की धमकी

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। मुंबई के बांद्रा से विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लगातार पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिल रही है। एक बार फिर खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताने वाले युवक ने पप्पू यादव के पीए के व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा है। इसके पहले भी पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला

    हाल ही में बांद्रा से विधायक बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. इसी गैंग ने पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला और करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की भी हत्या की है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी थी, जिसके बाद से लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।

    पीए ने दर्ज कराई शिकायत

    पप्पू यादव के पीए मोहम्मद सादिक आलम ने धमकी मिलने के बाद घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है।

    पप्पू यादव के पीए ने धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। 

    ये भी पढ़ें-

    Bihar Weather: सर्दी की दस्तक के लिए करना पड़ेगा और इंतजार, जानें आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम

    Pappu Yadav : रंगदारी केस के पीछे कौन? पप्पू यादव ने नए बयान से मचाई खलबली, कहा- चुनाव में हारने के बाद ये लोग...