Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं...', सांसद पप्पू यादव को दी जान से मारने की धमकी; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Fri, 08 Nov 2024 10:15 AM (IST)

    Lawrence Bishnoi Gang बिहार के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य से जान से मारने की धमकी मिली है। पप्पू यादव के पीए मोहम्मद सादिक आलम ने कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। जानिए आखिर धमकी देने का यह पूरा मामला क्या है।

    Hero Image
    Lawrence Bishnoi Gang: निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिली धमकी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Lawrence Bishnoi Gang बिहार के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य से जान से मारने की धमकी मिली है, ऐसा बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस में दर्ज एक शिकायत में दावा किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनॉट प्लेस थाने में दर्ज कराई शिकायत

    यादव के पीए मोहम्मद सादिक आलम ने कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सुबह उन्हें अपने मोबाइल फोन पर दो संदेश मिले, जिसमें भेजने वाले ने बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा करते हुए यादव को जान से मारने की धमकी दी।

    शिकायत का हवाला देते हुए आलम ने कहा कि पहला संदेश रात 2.25 बजे जबकि दूसरा सुबह 9.49 बजे मिला। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने वरिष्ठों को सूचित करने के बाद तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

    अब शाह रुख खान को मिली धमकी

    बालीवुड अभिनेता सलमान खान के बाद अब शाह रुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले अंजान शख्स ने इसके बदले 50 लाख रुपये की मांग की। मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में जबरन वसूली का मामला दर्ज कर गुरुवार को छत्तीसगढ़ के एक वकील फैजान से पूछताछ की और उसे मुंबई तलब किया है।

    वकील का कहना है कि उसका फोन पिछले सप्ताह चोरी हो गया था और उसने इसकी शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराई थी। रायपुर स्थित सिविल लाइंस के सिटी एसपी (सीएसपी) ने बताया कि शाह रुख खान को जान से मारने की धमकी के मामले में बांद्रा पुलिस गुरुवार को रायपुर पहुंची।

    पुलिस ने अशोका आइकान मोवा निवासी फैजान खान से पूछताछ की। उसने दो नवंबर को मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत खम्हारडीह थाने में की थी।

    यह भी पढ़ें- 'सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा लें', अभिनेता को फिर मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी

    मुंबई पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया है। फैजान का कहना है कि यह उसके खिलाफ साजिश है।

    ई-कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

    लॉरेंस व दाऊद के चित्र वाली टी-शर्ट बेचने पर ई-कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज मिड-डे मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम के तस्वीर वाली टी-शर्ट ऑनलाइन बेचने को लेकर ई-कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साइबर पुलिस ने सभी संबंधित प्लेटफार्मों को इन टी-शर्ट खरीदने वाले ग्राहकों का विवरण मांगा है। जांच करने के लिए बेचे गए माल को जब्त करने की योजना बनाई है।

    यह भी पढ़ें- क्या जम्मू-कश्मीर में वाकई संभव है अनुच्छेद 370 की वापसी, विशेषज्ञों ने इसे क्यों बताया NC का 'माइंडगेम'?