Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: JDU नेता को पेशाब पिलाने का मामला, RJD विधायक पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार; आ गया ताजा अपडेट

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 07:27 PM (IST)

    बिहार के बायसी राजद विधायक की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। सैयद रुकनुद्दीन अहमद पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल को बंधक बनाकर पीटने और पानी मांगने पर पेशाब पिलाने के मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ वारंट के लिए आवेदन किया है। विधायक के खिलाफ पहले से ही सात मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    बायसी के राजद विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। जिले के बायसी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में बायसी के राजद विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद के आवास पर जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल को बंधक बनाकर पीटे जाने व पानी मांगने पर पेशाब पिलाने के मामले में राजद विधायक पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार वारंट के लिए प्रयास कर रही पुलिस

    • पुलिस राजद विधायक के खिलाफ लगातार वारंट के लिए प्रयास कर रही है। पुलिस को भरोसा था की न्यायालय सोमवार को विधायक के गिरफ्तारी का वारंट निर्गत कर देगा।
    • मगर एक अधिवक्ता के निधन के कारण सोमवार को न्यायालय का कामकाज प्रभावित रहा। जिस कारण संभवत विधायक के खिलाफ पुलिस को न्यायालय से वारंट नहीं मिल पाया।
    • वहीं, राजद विधायक के खिलाफ दर्ज इस मामले को एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

    छह आरोपितों के खिलाफ वारंट के लिए आवेदन

    बायसी थाना में दर्ज इस मामले में पुलिस ने नामजद राजद विधायक समेत सभी छह आरोपितों के खिलाफ वारंट के लिए कोर्ट में आवेदन कर दिया है।

    इधर दर्ज प्राथमिकी में आरंभिक जांच के आधार पर अपहरण की धारा भी जुट गई है। इधर पीटकर हाथ-पैर तोड़े जाने के कारण जदयू नेता अब भी अस्पताल में इलाजरत है।

    दर्ज प्राथमिकी में जदयू नेता ने यह आरोप लगाया है कि बुधवार की शाम विधायक के कहने पर कुछ समर्थकों ने उन्हें बैरिया बाजार से अगवा कर आवास पर लेकर चले गए। 

    इसके अलावा, घर में बंधक बनाकर बेंत व बाइक के साकर से जमकर पिटाई की। इसमें उनका हाथ व पैर की हड्डी टूट गई। पानी मांगने पर आरोपितों ने पेशाब पिला दिया।

    जदयू नेता को बंधक बनाकर पिटाई व पेशाब पिलाने के मामले में दर्ज प्राथमिकी को लेकर पुलिस ने राजद विधायक समेत सभी आरोपितों के खिलाफ वारंट के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है।-कार्तिकेय के शर्मा, पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया।

    राजद विधायक पहले से दर्ज हैं सात मामले

    राजद विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद पहले से सात मामले दर्ज हैं। सभी मामले कोर्ट में विचाराधीन है। इसमें चार मामले बायसी थाना में ही दर्ज हैं।

    इसके अलावा एक मामला डगरुआ थाना, एक शहर के खजांची हाट थाना व एक मामला किशनगंज जिले के किशनगंज थाना में दर्ज है।

    उनके खिलाफ इसी साल डगरुआ थाना में भी एक मामला दर्ज हुआ था। राजद विधायक पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics: जदयू नेता को पेशाब पिलाने के मामले में राजद विधायक की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने उठाया बड़ा कदम

    Bihar: राजद विधायक की पत्नी बनीं मनरेगा में मजदूर, सामने आई जॉब कार्ड की तस्वीर; दंग रह गए अधिकारी!

    comedy show banner
    comedy show banner