Bihar: राजद विधायक की पत्नी बनीं मनरेगा में मजदूर, सामने आई जॉब कार्ड की तस्वीर; दंग रह गए अधिकारी!
बिहार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां बायसी के राजद विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद की पत्नी सहित कई रिश्तेदारों के नाम से मनरेगा का जॉब कार्ड जारी किया गया है। इन जॉब कार्ड पर कई मनरेगा योजनाओं का काम दिखाकर सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा था। इस मामले के सामने आने के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
राजीव कुमार, पूर्णिया। बायसी के राजद विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद की पत्नी से लेकर कई रिश्तेदारों के नाम से मनरेगा का जॉब कार्ड निर्गत है। इन सभी के नाम से ना केवल जॉब कार्ड निर्गत है, बल्कि इन जॉब कार्ड पर कई मनरेगा योजनाओं का मिट्टी भराई कार्य से लेकर पौधारोपण तक दिखा लंबे समय से सरकारी राशि का उठाव किया जा रहा है।
इस मामला के सामने आने के बाद मनरेगा से जुड़े विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, इस मामले को लेकर बायसी के राजद विधायक मु. रूकमुद्दीन ने बताया कि इसकी जांच होनी चाहिए कि यह कैसे हुआ और क्यों हुआ।
क्या है पूरा मामला?
बताया जाता है कि बायसी प्रखंड के मीणापुर पंचायत में सरकारी नियमों को ताक पर रखकर मनरेगा के जॉब कार्ड का निर्माण कर सरकारी राशि का उठाव कर बंदरबाट किया गया है। इसी के तहत इस पंचायत में राजद विधायक की पत्नी नरगिस जहां के नाम पर जॉब कार्ड निर्गत कर कई वर्षों से कई योजनाओं में कार्य दिखा राशि का उठाव किया जा रहा है।
इसके अलावा, बायसी के राजद विधायक के भाई मु. जकीउद्दीन जो वर्तमान में बायसी के उच्च विधायक बैरिया में सरकारी शिक्षक हैं, उनके नाम से भी मनरेगा में जॉब कार्ड निर्गत किया गया है और राशि का उठाव किया गया है।
इसके अलावा राजद विधायक की बहन एवं बायसी की पूर्व प्रखंड प्रमुख कैशर जहां के नाम भी जॉब कार्ड निर्गत कर 2024 के दिसंबर माह तक कार्य दिखा राशि का उठाव किया गया है। इसी तरह राजद विधायक के चचेरे भाई मु. सैयद हसनैन एवं नाज फातमा के नाम भी मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड निर्गत किया गया है।
विधायक पत्नी के नाम खुला 19 मई 2020 को जॉब कार्ड
बायसी के राजद विधायक की पत्नी नरगिस जहां का जाब कार्ड 19 मई 2020 को खोला गया और इनका जॉब कार्ड संख्या बीएच -23-003- 012-00804200- 5286 है। इसका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है। विधायक के भाई सैयद जकीउद्दीन का भी जॉब कार्ड 19 मई 2020 को खोला गया और इसका जॉब कार्ड संख्या बीएच -23-003- 012-00804200- 5288 है।
विधायक की बहन एवं बायसी की पूर्व प्रखंड प्रमुख कैशर जहां का जॉब कार्ड पांच जून 2024 को खोला गया है और जॉब कार्ड संख्या बीएच -23-003- 012-00804200- 7069 है। इसका बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया है।
बायसी के मीणापुर पंचायत में फर्जी जॉब कार्ड की भरमार
बायसी के मीणापुर पंचायत में फर्जी जॉब कार्ड की भरमार है। इस पंचायत में सात हजार से ज्यादा लोगों के नाम जॉब कार्ड निर्गत किया गया है। कई ऐसे लोगों के नाम भी जाब कार्ड बना दिया गया है, जिन्हें जॉब कार्ड बनाने की कोई जानकारी नहीं हैं लेकिन उनके जॉब कार्ड पर योजना में कार्य दिखा कर राशि का उठाव किया जा रहा है। जांच बाद यहां बहुत बड़े घोटाले का खुलासा हो सकता है।
विधायक की पत्नी नरगिस जहां, विधायक के भाई सैयद जकीउद्दीन एवं उनकी बहन सह बायसी की पूर्व प्रखंड प्रमुख कैशर जहां के नाम से जॉब कार्ड निर्गत हुआ है। इस जॉब कार्ड के आधार पर रोजगार का सृजन कर राशि का भी उठाव किया गया है। उन्हें भी इस बात की जानकारी मिली है। वे इसको देख रहे हैं। - रामाअनुज, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, बायसी
मीणापुर पंचायत में विधायक की पत्नी, भाई एवं उनके रिश्तेदारों के नाम से जॉब कार्ड कई वर्षो से निर्गत है। उन्हें बाद में इस मामले का पता चला है। वे अपनी गलती सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। - प्रकाश कुमार बादल, पंचायत रोजगार सेवक, मीणापुर पंचायत, बायसी
ये भी पढ़ें- RJD विधायक ने JDU नेता को घर में बंधक बनाकर बाइक के सॉकर से पीटा, पानी मांगने पर पिलाया पेशाब
ये भी पढ़ें- 'लालू ने खुद की थी जाकिर से बात, CM हाउस से होती थी अपहरण की डील', राबड़ी के भाई का सनसनीखेज खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।