Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RJD की दिग्गज नेता बीमा भारती के घर में चोरी, कई महंंगे सामान उठा ले गए चोर; CCTV का DVR तक नहीं छोड़ा

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 08:53 AM (IST)

    पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र में इस बार चोरों ने पूर्व विधायक बीमा भारती के घर डाका डाल दिया। ताजा घटना में चोरों ने पूर्व मंत्री बीमा भारती के घर को निशाना बनाया जब घर में कोई मौजूद नहीं था। चोरों ने मुख्य द्वार और चार कमरों के ताले तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया जिसमें अष्टधातु की मूर्ति सोने के गहने कंबल कपड़े और अन्य सामान शामिल हैं।

    Hero Image
    बीमा भारती के घर चोरी से मचा हड़कंप (जागरण)

    संवाद सूत्र, भवानीपुर (पूर्णिया)। Purnia News: पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना में बेखौफ चोरों ने गुरुवार की रात पूर्व मंत्री एवं राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के भवानीपुर स्थित आवास को निशाना बनाया। चोरी की यह वारदात उस वक्त हुई जब घर में कोई मौजूद नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों ने सबूत भी नहीं छोड़ा

    चोरों ने मुख्य द्वार सहित चार कमरों के ताले तोड़कर घर में रखे कीमती सामान की चोरी कर ली। इतना ही नहीं,चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए, जिससे उनकी पहचान में दिक्कत आ रही है।

    अष्टधातु समेत कई महंगे सामान उटा ले गए चोर

    चोरी किए गए सामान का सटीक मूल्यांकन अभी नहीं हो सका है, लेकिन पूर्व विधायक बीमा भारती के अनुसार, चोर अष्टधातु की मूर्ति, सोने के गहने, कंबल, कपड़े और अन्य सामान ले गए हैं।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घटना की जानकारी मिलते ही धमदाहा अंचल पुलिस निरीक्षक कौशल कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अवर निरीक्षक संजीव रंजन लाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अपराधियों के सुराग जुटाने के लिए जिला मुख्यालय से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया है।

    मौके पर पहुंचीं बीमा भारती, दिया बयान

    वहीं पूर्व विधायक बीमा भारती ने बताया कि घटना के समय वे अपने भिठ्ठा आवास पर परिवार के साथ थीं। उनके भवानीपुर स्थित आवास की देखभाल गुड़िया मंडल और उसका सहयोगी रामचंद्र मंडल करते थे। कुछ दिनों पहले गुड़िया मंडल अपने मायके गई हुई थी, जबकि रामचंद्र मंडल गुरुवार रात करीब 10:30 बजे अपने मां का इलाज करने के लिए घर चला गया था।

    शुक्रवार सुबह जब रामचंद्र मंडल वापस लौटा, तो उसने मुख्य द्वार को अंदर से बंद पाया। गेट फांदकर अंदर जाने के बाद उसने देखा कि घर के चार कमरों के ताले टूटे हुए थे। उसने तुरंत बीमा भारती और गुड़िया मंडल को इस घटना की जानकारी दी और फिर भवानीपुर थाने जाकर पुलिस को सूचित किया।

    2018 में भी हुई थी बड़ी चोरी

    यह पहली बार नहीं है जब पूर्व विधायक के घर चोरी हुई है। इससे पहले, 21 जनवरी 2018 को भी उनके भवानीपुर स्थित आवास में बड़ी चोरी हुई थी। उस समय बीमा भारती बिहार सरकार में गन्ना उद्योग मंत्री थीं।

    चोरों ने उनके लाइसेंसी पिस्टल सहित 10 लाख रुपये से अधिक के जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए थे। सात साल बीतने के बाद भी पुलिस उस चोरी का पूरी तरह उद्भेदन नहीं कर सकी है, और उनका लाइसेंसी पिस्टल भी अब तक बरामद नहीं हुआ है।

    पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगा खुलासा

    घटना के बाद बड़ी संख्या में बीमा भारती के समर्थक उनके आवास पर पहुंचे। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है, लेकिन पुलिस अपनी तरफ से जांच कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस चोरी का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: नित्यानंद राय ने कह दी लालू के दिल पर चोट लगने वाली बात, क्या RJD करेगी बर्दाशत?

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में MLA की धमकी से डरे DEO, ट्रांसफर के लिए तुरंत लिख डाली चिट्ठी